LSG IPL 2023 Full Squad: लखनऊ के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी, ये है पूरा स्क्वॉड

LSG IPL 2023 Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें को केएल राहुल और क्विवंटन डीकॉक के रुप में टीम के पास सबसे खतरनाक जोड़ी मौजूद है। डीकॉक ने हाल ही में अपना पहला टी20 शतक लगाया है और वह शानदार फॉर्म में हैं। पिछले सीजन में वह एलिमिनेटर तक पहुंचे थे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स

LSG IPL 2023 Full Squad: आईपीएल के 15 साल के लंबे इतिहास में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम भले ही नई हो, लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने बाकी टीमों के सामने कड़ी चुनौती दी थी। केएलर राहुल की कप्तानी में टीम ने पहले ही सीजन में एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था। एलिमिनेटर मुकाबले में उसे आरसीबी के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम इस कमी को दूर करने के इरादे से उतरेगी।

संबंधित खबरें

लखनऊ द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

संबंधित खबरें

निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये),

जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये),

यश ठाकुर (45 लाख रुपये),

रोमारियो शेफर्ड (50 लाख रुपये),

संबंधित खबरें
End Of Feed