LSG IPL 2023 Retained Players List: लखनऊ की टीम ने किनको निकाला, किनको रखा, यहां जानिए

LSG IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Lucknow Super Giants Retained Players List, Squad 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सोमवार को सभी टीमों ने अपने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जिनको वो रिटेन और रिलीज करना चाहते हैं। ये है लखनऊ टीम की पूरी लिस्ट।

लखनऊ सुपर जायंट्स

LSG IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Lucknow Super Giants Retained Players List, Squad 2023: आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर में होनेे वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले आज (15 नवंबर) को सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट का ऐलान कर दिया। कुछ खिलाड़ी हुए बाहर तो कुछ रहे टीम में बरकरार। आइए जानते हैं कैसा रहा लखनऊ सुपर जायंट्स का हाल।

संबंधित खबरें

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

संबंधित खबरें

केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।

संबंधित खबरें
End Of Feed