New IPL Record: लखनऊ की इस जोड़ी ने बनाया 8वें विकेट पर पार्टनरशिप का नया आईपीएल रिकॉर्ड

Highest 8th Wicket Partnership In IPL History: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार शाम खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में एक खास रिकॉर्ड बन गया। लखनऊ की टीम इस मैच में हार तो गई लेकिन आयुष बडोनी और अरशद खान की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरिशप को अंजाम देकर सबको चौंका दिया और नया इतिहास रचा।

Ayush Badoni And Arshad Khan, Highest 8th Wicket Partnership In IPL

आयुष बडोनी और अरशद खान (AP)

Highest 8th Wicket Partnership In IPL: शुक्रवार को आईपीएल 2024 में लखनऊ और दिल्ली की टीमों के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी लेकिन 94 रन पर उन्होंने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली के गेंदबाज जल्द ही उनकी पारी समेट देंगे लेकिन तभी आयुष बडोनी (Ayush Badoni) और अरशद खान (Arshad Khan) की जोड़ी ने वो कमाल करके दिखाया जिसने सबको दंग कर दिया। उन्होंने 8वें विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी करके लखनऊ को वापस मैच में लाकर खड़ा कर दिया। अंत में लखनऊ की हार हुई लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी हमेशा याद की जाएगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ के 7 विकेट 94 के स्कोर पर गिरा दिए थे। उस समय आयुष बडोनी आखिरी कुछ रनों की उम्मीद के साथ पिच पर मौजूद थे लेकिन नए खिलाड़ी अरशद खान ने आयुष का जमकर साथ दिया और दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रचा।

8वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

आयुष और अरशद की जोड़ी ने दिल्ली के गेंदबाजों का छकाते हुए आठवें विकेट के लिए 73 रनों की अटूट साझेदारी को अंजाम दिया और एक समय लड़खड़ा चुकी लखनऊ की टीम को 7 विकेट पर 167 रन के स्कोर पर ले जाकर पहुंचा दिया। आयुष ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली, जबकि अरशद खान ने उनका बखूबी साथ देते हुए 16 गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली। ये 73 रनों की साझेदारी, आठवें विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई। इसके अलावा ये आईपीएल इतिहास में आठवें या उससे नीचे के विकेटों के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

LSG vs DC Highlights: लखनऊ-दिल्ली मैच का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 168 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहला मैच खेल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क (55) और कप्तान ऋषभ पंत (41) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और लखनऊ को इस सीजन में अपने ग्राउंड पर पहली हार का सामना करना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited