LSG Retention List IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

LSG Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले सारी लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि फ्रेंचाइजी ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया।

रिटेंशन संख्या LSG Retention List IPL 2025: आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद भी टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। टीम पुरानी कमियों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल की कप्तानी में उतरी थी, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया। केएल राहुल इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे और दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।

वहीं, लखनऊ की रिटेन लिस्ट पर नजर डालें तो टीम में पहला नाम वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम शामिल है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी लखनऊ की जर्सी में ही खेलते नजर आएंगें। वहीं, आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मयंक यादव टीम के साथ जुड़े रहेंगे। वहीं, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान टीम के साथ बने रहेंगे। मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स को कप्तान की तलाश रहेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट ( Lucknow Super Giants Retained Players For IPL 2025)

रिटेंशन संख्या खिलाड़ी का नामकीमत
01निकोलस पूरन 21 करोड़
02रवि बिश्नोई 11 करोड़
03मयंक यादव 11 करोड़
04मोहसिन खान 4 करोड़
05आयुष बडोनी4 करोड़
टॉप-5 से बाहर थी लखनऊ की टीम

आईपीएल 2024 में केएल राहुल की कप्तानी में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा काफी खराब रहा था। टीम पॉइंट टेबल में टॉप-5 से बाहर रही थी। टीम को लीग मुकाबले में 14 मैचों में से 7 मुकाबले में जीत मिली थी और 7 मुकाबले में 7 हार का सामना करना पड़ा था। टीम कुल 14 अंक और -0.667 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर रही थी।

End Of Feed