IPL 2024: फॉर्म में लौटे मार्कस स्टोइनिस, जड़ दिया आईपीएल में 8वां अर्धशतक

Marcus Stoinis Half Century: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और केेएल राहुल के साथ भी शानदार साझेदारी की।

मार्कस स्टोइनिस (फोटो- AP)

मुख्य बातें
  • मार्कस स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
  • 40 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
  • केएल राहुल के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी

Marcus Stoinis Half Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की तरफ से स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली है। स्टोइनिस ने मुश्किल समय में कप्तान केएल राहुल के साथ शानदार साझेदारी की और अपने आईपीएल करियर का 9वां अर्धशतक जड़ दिया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 3 ओवर में ही 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मुश्किल परिस्थिति में मार्कस स्टोइनिस चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए। उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और बाद में गेंदबाजों की जमकर कुटाई भी की। स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 58 रन बनाए। इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने चार चौके और 2 छक्के भी जड़े। हालांकि 15वें ओवर में दर्शन नालकंडे ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। वे स्लोवर गेंद पड़ नहीं पाए और कैच आउट हो गए।

End Of Feed