IPL 2025 में रोहित शर्मा के पीछे भागेगी ये टीमें, मिल सकता है रिकॉर्ड तोड़ दाम
Rohit Sharma Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को लेकर चर्चा है कि वह मुंबई इंडियंस छोड़ने वाले हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में किस जर्सी में नजर आएंगे।
रोहित शर्मा (साभार-IPL)
- किस टीम में जाएंगे रोहित शर्मा
- ट्रेड और ऑक्शन में टूट सकता है रिकॉर्ड
- आरसीबी और पंजाब जैसी टीमों में होगी भिड़ंत
Rohit Sharma Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के बीच इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है कि आखिर कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी जाए। इसके पीछे फेंचाइजियों की अलग-अलग राय का होना है। लेकिन इस बीच आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं। फैंस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा नए सीजन में किस आईपीएल टीम से जुड़ेंगे।
आईपीएल 2024 जब खत्म हुआ था तो शायद सबसे बड़ा सवाल यह था कि धोनी 2025 का आईपीएल खेलेंगे या नहीं, पर अब वक्त के साथ सवाल भी बदल गए हैं और जितनी उत्सुकता लोगों में धोनी के आईपीएल 2025 खेलने को लेकर है उतनी ही इस बात को लेकर कि रोहित किस नई जर्सी में दिखेंगे। पहले बात करते हैं उन टीमों की जिनसे शायद ही रोहित जुड़े।
इन टीमों के साथ नहीं जाएंगे रोहितहैदराबाद, गुजरात टाइटंस (GT) दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) जैसी टीम रोहित शर्मा के साथ नहीं जाएंगे। दिल्ली, चेन्नई और गुजरात जैसी टीमें फ्यूचर में इनवेस्ट कर रही है और यही कारण है कि यहां युवा खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी गई है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के पास वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस है। राजस्थान में संजू सैमसन भी बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि ये टीमें शायद ही रोहित के पीछे भागे।
टीम जो रोहित के लिए लगा देंगे जान
लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी इन तीनों टीम के पास ट्रॉफी नहीं है और आईपीएल ट्रॉफी जीताने में रोहित को मास्टरी है। ऐसे में हिटमैन को लेकर इन टीमों में भिड़ंत देखने को मिल सकती है। पिछले सीजन जिस तरह से केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच का एक वीडियो वायरल हुआ था उससे ऐसा लगता है कि राहुल इस टीम का साथ छोड़ देंगे और ऐसे में यह टीम रोहित के पीछे जा सकती है। पंजाब किंग्स उन टीमों में से है जिसने सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं लेकिन अब वक्त आ गया है कि वह एक ऐसे कप्तान पर दांव खेले जो उनके 16 साल के सपने को पूरा करे।
आरसीबी, वो टीम जिसने पिछले सीजन कुछ स्पार्क दिखाया। ऐसा लगने लगा था कि विराट के केबिनेट में आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी आ ही जाएगी, लेकिन टीम अपनी रथ को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए। ऐसे में इस टीम को एक ऐसे जादूई नेतृत्व की जरूरत है जो उन्हें एकजुट करे और ट्रॉफी दिलाए। इसके लिए आरसीबी को रोहित से अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा।
ट्रेड हो या ऑक्शन टूटेगा रिकॉर्ड
IPL के इतिहास की बात करें तो उसमें सबसे स्वर्णिम पन्ना रोहित शर्मा का है जिन्होंने एमआई को 5 बार ट्रॉफी दिलाई है। ऐसे में रोहित को ये तीन टीम ट्रेड करे या फिर वह ऑक्शन में जाए रिकॉर्ड टूटना तय है। फिलहाल आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है जो पिछली बार केकेआर ने उन्हें 24.75 करोड़ में बनाए थे।
अब सवाल उठता है कि रोहित क्यों छोड़ेंगे मुंबई
आईपीएल 2024 से पहले जिन परिस्थितियों में मुंबई की कप्तानी हार्दिक को दी गई थी उससे साफ पता चल गया था कि टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बुमराह और सूर्या के क्रिप्टिक पोस्ट ने भी हवा दी थी। लेकिन सबसे ज्यादा बात उस वीडियो की हुई थी जिसमें रोहित मुंबई इंडियंस को लेकर कुछ बात करते नजर आए थे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
पीसीबी ने किया ट्राइंगुलर सीरीज के वेन्यू में बदलाव, अब मुल्तान में नहीं यहां खेले जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited