IPL 2025 में रोहित शर्मा के पीछे भागेगी ये टीमें, मिल सकता है रिकॉर्ड तोड़ दाम

Rohit Sharma Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को लेकर चर्चा है कि वह मुंबई इंडियंस छोड़ने वाले हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में किस जर्सी में नजर आएंगे।

रोहित शर्मा (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • किस टीम में जाएंगे रोहित शर्मा
  • ट्रेड और ऑक्शन में टूट सकता है रिकॉर्ड
  • आरसीबी और पंजाब जैसी टीमों में होगी भिड़ंत

Rohit Sharma Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के बीच इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है कि आखिर कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी जाए। इसके पीछे फेंचाइजियों की अलग-अलग राय का होना है। लेकिन इस बीच आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं। फैंस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा नए सीजन में किस आईपीएल टीम से जुड़ेंगे।

आईपीएल 2024 जब खत्म हुआ था तो शायद सबसे बड़ा सवाल यह था कि धोनी 2025 का आईपीएल खेलेंगे या नहीं, पर अब वक्त के साथ सवाल भी बदल गए हैं और जितनी उत्सुकता लोगों में धोनी के आईपीएल 2025 खेलने को लेकर है उतनी ही इस बात को लेकर कि रोहित किस नई जर्सी में दिखेंगे। पहले बात करते हैं उन टीमों की जिनसे शायद ही रोहित जुड़े।

इन टीमों के साथ नहीं जाएंगे रोहितहैदराबाद, गुजरात टाइटंस (GT) दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) जैसी टीम रोहित शर्मा के साथ नहीं जाएंगे। दिल्ली, चेन्नई और गुजरात जैसी टीमें फ्यूचर में इनवेस्ट कर रही है और यही कारण है कि यहां युवा खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी गई है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के पास वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस है। राजस्थान में संजू सैमसन भी बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि ये टीमें शायद ही रोहित के पीछे भागे।

रोहित शर्मा

टीम जो रोहित के लिए लगा देंगे जान

End Of Feed