LSG vs CSK Flashback: 210 रन बनाकर भी हार गई थी सीएसके, इन दो बल्लेबाजों ने छुड़ाए थे छक्के

LSG vs CSK Flashback: चेन्नई और लखनऊ के बीच इससे पहले एक बार मुकाबला हुआ है जहां लखनऊ के बल्लेबाजों ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। इस मैच में डीकॉक और लुईस ने शानदार अर्धशतक लगाया था। चेन्नई ने इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाला 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहां अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी वहीं चेन्नई की टीम को गुजरात के सामने हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ के खिलाफ इस मैच में चेन्नई जीत के लिए हर संभव प्रयास करेगी, जोकि आसान बिल्कुल नहीं होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पिछली बार मिली थी हार

पिछले सीजन में जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में लखनऊ ने सीएसके के खिलाफ 211 रन का स्कोर सफलतापूर्व चेज किया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने रॉबिन उथप्पा के 50 और शिवम दुबे के 49 रन की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। लखनऊ की तरफ से आवेश खान, एंड्र्यू टाय और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed