LSG vs CSK Pitch Report: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, LSG vs CSK Pitch Report Today Match (23 April 2024): इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल) में आज का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। चार दिन के अंदर दो टीमें एक बार फिर आमने-सामने जा रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने दूसरे चरण में मैच में फिर टकराएंगे। यहां जानते हैं चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाले इस दूसरे लेग के मुकाबले की पिच रिपोर्ट, क्या कहते हैं चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम के आंकड़े और आमने-सामने की टक्कर में इस मैदान पर चेन्नई-लखनऊ का कैसा है रिकॉर्ड।
लखनऊ और चेन्नई मैच आज की पिच रिपोर्ट
- आज लखनऊ-चेन्नई की टीमें दोबारा आमने-सामने होंगी
- आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले शुरू
- चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई-लखनऊ मैच
IPL 2024, LSG vs CSK Pitch Report Today Match (23 April 2024): सबसे लोकप्रिय आईपीएल टीम (चेन्नई सुपर किंग्स) और सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज एक बार फिर मैदान पर होंगे। इस बार उनके सामने हैं वही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जिससे कुछ ही दिन पहले उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला हुआ था और वहां लखनऊ की टीम को जीत मिली थी। अब माही और चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपने घर में पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगे। मुकाबले का आगाज शाम 7.30 बजे से चेपॉक में होना है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने मैदान पर तो चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया लेकिन अब चेपॉक (एम ए चिदंबरम स्टेडियम) में उनके लिए जीत इतनी आसान नहीं होने वाली। लखनऊ और चेन्नई के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक जहां चेन्नई ती टीम 7 मैचों में 4 मैच जीते हैं, वहीं 3 मैच हारे भी हैं जिसके साथ ही ताजा अंक तालिका में चेन्नई की टीम 8 अंक लेकर चौथे पायदान पर है। बात अगर लखनऊ की करें तो उनके आंकड़े ठीक चेन्नई जैसे ही हैं लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई आगे है इसलिए लखनऊ पाचवें नंबर पर है। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाले सीजन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पूर्व कप्तान धोनी के साथ-साथ फैंस की नजरें शिवम दुबे (Shivam Dube), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से काफी उम्मीदें होंगी। दूसरी तरफ लखनऊ टीम की उम्मीदें कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) जैसे स्टार्स से उम्मीदें रहेंगी।
लखनऊ और चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs CSK Pitch Report Today)
चेन्नई का ऐतिहासिक एम ए चिदंबरम (चेपॉक) मैदान इन दिनों कुछ अनोखा बर्ताव करता नजर आ रहा है। यहां की पिच कभी बेहद धीमी होती है तो कभी बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती आई है। यहां अब तक आईपीएल 2024 में खेले गए तीनों मैच मेजबान सीएसके ने जीते हैं, पहले मैच में औसत रन बने, दूसरे मैच में स्कोर काफी कम रहा जबकि तीसरे मुकाबले में यहां बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश कर दी। कुल मिलकर चेन्नई के विकेट पर रनों की बारिश तय मान सकते हैं। साथ ही शुरुआत व अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाज, जबकि बीच के ओवरों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) जैसे स्पिनर भी विकेट निकालते देखे सकते हैं।
Chennai vs Lucknow Match Today: कौन जीत सकता है आज का मैच, यहां क्लिक करके जानिए विनर प्रेडिक्शन
इस क्रिकेट ग्राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के आंकड़े (LSG vs CSK Stats At Chennai)
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अब तक आईपीएल इतिहास में चार बार आपस में खेल चुकी हैं, जिसमें सिर्फ एक मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ है। पिछले आईपीएल सीजन में खेले गए उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 7 विकेट ही गंवाए लेकिन वे 20 ओवर में सिर्फ 205 रन ही बना सके और चेन्नई ने 12 रन से मैच जीत लिया था। आज जो रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई की टीम के कप्तान हैं, उन्होंने उस मैच में 31 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited