CSK vs LSG Key Battles: अब तक कांटे की रही है टक्कर, आज इन खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत

lsg vs csk player battles watch out: आईपीएल का 34वां मुकाबला लखनऊ के इकाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले में फैंस को धोनी की धमाकेदार बैटिंग देखने को मिलेगा। आज के मैच में इन खिलाड़ियों की टक्कर देखने को मिल सकती है।

csk vs lsg watch out player

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (साभार-LSG)

मुख्य बातें
  • सीएसके बनाम एलएसजी का मुकाबला
  • आज के मैच में इन खिलाड़ियों की टक्कर
  • गायकवाड़ और बिश्नोई के बीच होगा मुकाबला

lsg vs csk player battles in Today Match: आईपीएल का 34वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। चेन्नई की टीम लगातार दो जीत दर्ज कर यहां पहुंची है और उसके हौसले बुलंद हैं। चेन्नई ने केकेआर को 7 विकेट से और मुंबई को 20 रन से पटखनी दी थी। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ लगातार दो हार झेल चुकी है। दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ को करारी हार मिली है। दिल्ली ने 6 विकेट से और कोलकाता ने 8 विकेट से लखनऊ की टीम को हराया था।

यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना में है जहां अब तक इस टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहां खेले गए 3 मुकाबले में से 2 में लखनऊ को जीत मिली है। यही कारण है कि चेन्नई के खिलाफ मैच में टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस मुकाबले में बाजी उसी के हाथ लगेगी जो दो खिलाड़ियों की टक्कर में विजयी रहेगा। आइए जानते हैं आज के मैच के टॉप थ्री मैचअ-अप-

1. रुतुराज गायकवाड़ बनाम यश ठाकुर (Ruturaj Gaikwad vs Yash Thakur)

देर से ही सही पर चेन्नई के कप्तान फॉर्म में आ चुके हैं। रुतुराज गायकवाड़ बैक टू बैक फिफ्टी लगा चुके हैं। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी उन पर खास नजर होगी। खासतौर से तेज गेंदबाज यश ठाकुर के साथ उनकी टक्कर मजेदार रहने वाली है। यश ठाकुल लखनऊ की ओर से सबसे सफल रहे हैं और 7 विकेट झटक चुके हैं।

2.शिवम दुबे बनाम रवि बिश्नोई (Shivam Dube vs Ravi Bishnoi)

शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में वह नाबाद हाफ सेंचुरी लगा चुकेहैं। स्पिनर के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहता है। ऐसे में रवि बिश्नोई के साथ उनकी टक्कर देखने लायक होगी। बिश्नोई इस सीजन उतने सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने 6 मैच में 4 विकेट चटकाए हैं।

3.क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock vs Tushar Deshpande)

तुषार देशपांडे 6 मैच में 6 विकेट चटका चुके हैं। धोनी के वह प्रमुख हथियार रहे हैं और उनका इस्तेमाल पावरप्ले के साथ डेथ ओवर में भी होता है। देशपांडे लेफ्ट हेंड बल्लेबाज को परेशान करने में माहिर हैं। ऐसे में क्विंटन डिकॉक के साथ उनकी टक्कर दिलचस्प होने वाली है। डिकॉक 6 मैच में 29 की औसत से 174 रन बना चुके हैं। डिकॉक दो अर्धशतक लगा चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited