LSG vs DC Dream 11 Team Prediction: दिल्ली के सामने इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है केएल राहुल की टीम

LSG vs DC Dream11 Team Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीम आईपीएल 2023 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। वॉर्नर पहली बार दिल्ली की कप्तानी के रोल में हैं तो केएल राहुल दूसरी बार लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

DELHI VS LUCKNOW PLAYING 11

केएल राहुल और डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में केएल राहुल की टीम लखनऊ का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली इस बार ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविन वॉर्नर के नेतृत्व में उतरेगी तो लखनऊ की कमान पिछले सीजन की तरह केएल राहुल के हाथों में है। केएल राहुल पिछले सीजन में अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे और उनके नेतृत्व में टीम ने प्लेऑफ तक का सफल तय किया था तो वहीं दिल्ली की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। आईपीएल 2023 में टीम अपने प्रदर्शन को पिछले सीजन से बेहतर करना चाहेगी।

हालांकि, पहले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की कमी जरूर खलेगी लेकिन निकोलस पूरन और कायल मेयर्स के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी एक्शन में होंगे।

गेंदबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिखेगा क्योंकि स्क्वॉड में जयदेव उनादकट, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज होंगे। वहीं दिल्ली की बात करें तो डेविड वॉर्नर के अलावा, पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श एक्शन में होंगे। गेंदबाजी में मुकेश कुमार और कुलदीप होंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, रोमारियो शेफर्ड, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited