IPL 2023, LSG vs DC: आज लखनऊ-दिल्ली मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आज के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमेंं आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट सीजन में पहली भिड़ंत होगी। जानिए कैसी होगी लखनऊ की पिच और मौसम का हाल।

लखनऊ का स्टेडियम (BCCI)

आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनोंं टीमों का ये सीजन का पहला मैच होगा। लखनऊ की कमान एक बार फिर केएल राहुल के हाथों में होगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपने चोटिल कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

लखनऊ के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में पिच पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी। इस मैदान पर अब तक खेले गए 6 टी20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं जिससे समझा जा सकता है कि टॉस जीतकर क्या करना यहां सही रहेगा। यहां बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ सकते हैं जबकि गेंदबाज हावी रहेंगे।

End Of Feed