IPL 2023, LSG vs DC: आज लखनऊ-दिल्ली मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
आज के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमेंं आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट सीजन में पहली भिड़ंत होगी। जानिए कैसी होगी लखनऊ की पिच और मौसम का हाल।
लखनऊ का स्टेडियम (BCCI)
आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनोंं टीमों का ये सीजन का पहला मैच होगा। लखनऊ की कमान एक बार फिर केएल राहुल के हाथों में होगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपने चोटिल कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
कैसी होगी लखनऊ की पिच? (
लखनऊ के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में पिच पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी। इस मैदान पर अब तक खेले गए 6 टी20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं जिससे समझा जा सकता है कि टॉस जीतकर क्या करना यहां सही रहेगा। यहां बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ सकते हैं जबकि गेंदबाज हावी रहेंगे।
आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम? (
लखनऊ के मौसम पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। भारत के इस हिस्से में इन दिनोंं अचानक कई शहरों में बारिश होती आई है और इसी का डर टीमों व फैंस को भी होगा। शुक्रवार को लखनऊ में पूरा दिन घने बादल छाए रहे जबकि शनिवार को यहां बारिश का अनुमान है। उम्मीद की जा रही है कि बारिश तो होगी लेकिन शायद कुछ देर के लिए। मैच में बाधा आ सकती है लेकिन खेल पूरा हो सकता है। तापमान की बात करें तो शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited