LSG vs DC Pitch Report: लखनऊ और दिल्ली के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, LSG vs DC Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। इन दोनों टीमों के बीच ये सीजन का दूसरा मुकाबला है। पिछली बार दिल्ली ने लखनऊ को उन्हीं के मैदान पर मात दे दी थी। अब आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे कि इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है, कैसे हैं दिल्ली के मैदान के आंकड़े और क्या-क्या रिकॉर्ड सामने आए जब इस ग्राउंड पर टकराईं लखनऊ और दिल्ली की टीमें। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

LSG vs DC Pitch Report, IPL 2024 Today Match

लखनऊ-दिल्ली मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का रोमांचक मैच
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत मेजबान दिल्ली कैपिटल्स से होगी
  • मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है

IPL 2024, LSG vs DC Pitch Report Today Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में आज आईपीएल 2024 का एक अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को चुनौती देने उतरेगी। दोनों टीमें इस समय पेचीदा गणित के आधार पर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। अंक तालिका में दिल्ली छठे स्थान पर है और लखनऊ सातवें नंबर पर। दोनों ही टीमों के 12-12 अंक हैं। बस फर्क इतना है कि आज का मैच दिल्ली का अंतिम मुकाबला है जबकि लखनऊ को दो मैच खेलने हैं। इस मैच की शुरुआत आज शाम 7.30 बजे से होगी। दिल्ली में मौसम समय-समय पर करवट बदल रहा है। फिलहाल आज अनुमान है कि धुंध रहेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के इतिहास में ये दोनों टीमें कितनी बार टकराई हैं और परिणाम कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 4 आईपीएल मैच हुए हैं, इन मुकाबलों में लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ ने इन चार मैचों में 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली की टीम सिर्फ 1 बार लखनऊ को शिकस्त दे पाई है। आज जब लखनऊ-दिल्ली की भिड़ंत होगी तो तमाम स्टार्स मैदान पर दम दिखाने के लिए तैयार होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से उनके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) जैसे खिलाड़ियों से फैंस को उम्मीदें रहेंगी। वहीं अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले मैच में बैन के बाद आज मैदान पर वापसी करेंगे, उनके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Frazer-McGurk), एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje), अक्षर पटेल (Axar Patel), ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

LSG vs DC Dream11 Prediction: आज दिल्ली-लखनऊ मैच की बेस्ट ड्रीम-11 टीम कैसी रहेगी, यहां क्लिक करके जानिए

लखनऊ-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs DC Pitch Report Today Match)

आईपीएल के मौजूदा सीजन में आज खेला जाने वाला लखनऊ-दिल्ली मैच दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस ग्राउंड की पिच लगातार बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती आई है और आज के मैच में भी फैंस को गेंद हर शॉट पर हवा में उड़ती नजर आएगी। यहां पर बल्लेबाजों के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इस सीजन में इस मैदान पर खेले गए चार मुकाबलों में कोई ऐसा मैच नहीं गया जहां स्कोर 200 रन के पार नहीं गया। इन 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ एक पारी में दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 199 रनों पर अटक गई थी, बाकी सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हो या लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों, दोनों ने ही दो सौ रन का आंकड़ा पार किया। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का दम ज्यादा दिखाई देगा लेकिन इन दोनों टीमों के पास कुछ स्पिनर्स ऐसे हैं और जो बीच के ओवरों में अहम विकेट लेकर मैच पलटने का काम कर सकते हैं।

DC vs LSG Winner Prediction: आज लखनऊ और दिल्ली में किसको जीत मिल सकती है? यहां जानिए

इस ग्राउंड पर लखनऊ और दिल्ली के आंकड़े (LSG and DC Stats At Delhi)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर जब लखनऊ और दिल्ली की टीमें आज टकराएंगी तो वे भी आपस में खेले गए पुराने मैचों को नहीं भूलेंगे। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों टीमों के बीच दिल्ली के मैदान पर ये आईपीएल इतिहास का पहला मैच होगा। लखनऊ की टीम ने इससे पहले कभी भी अरुण जेटली स्टेडियम पर मेजबान टीम के खिलाफ मैच नहीं खेला है। अगर इन दोनों टीमों की आखिरी भिंड़त की बात करें तो वो मैच मौजूदा सीजन में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में लखनऊ की टीम ने अपने ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से 18.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए टारगेट हासिल कर लिया था। दिल्ली की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 35 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज जब सीजन में दूसरी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कौन सी टीम अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने में सफल रहेगी और किस टीम की टूर्नामेंट से विदाई हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited