LSG vs GT Dream11 Prediction: लखनऊ और गुजरात का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs GT Dream11 Prediction, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Playing XI: आईपीएल में आज दो मुकाबले होने हैं। दोपहर के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है। इस मुकाबले से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम। यह मुकाबला इकाना स्टेडियम मे खेला जाएगा।

lsg vs gt dream 11 Team

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की ड्रीम इलेवन टीम (साभार -TNN)

LSG vs GT Dream11 Prediction, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Playing XI: आईपीएल के 26वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। प्वाइंट टेबल में फिलहाल 8 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम टॉप रर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 5वें नंबर पर है और उसके 5 मैच में 6 अंक हैं। गुजरात टाइटंस की टीम जीत के रथ पर सवार है और लगातार 4 मुकाबला जीतकर टीम गजब फॉर्म में है। वहीं लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम भी लगातार दो मुकाबला जीत चुकी है। मुंबई और कोलकाता को हराकर लखनऊ के हौसले बुलंद हैं। हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो लखनऊ और गुजरात के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले हुए हैं और 4 मुकाबला गुजरात के नाम रहा है। केवल एक मुकाबला लखनऊ ने जीता है। लखनऊ ने पिछले सीजन जीत दर्ज की थी।

लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player In Lucknow Super Giants)

लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करें तो निकोलस पूरन और मिचेल मार्श गजब फॉर्म में हैं। आईपीएल के इस सीजन में टॉप 5 बल्लेबाजों में से 2 लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज हैं। निकोलस पूरन 288 रन के साथ टॉप पर हैं तो 265 रन बनाकर मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कंसिसटेंसी से रन नहीं बना पा रहा है। गेंदबाजी में दिग्वेश राठी के तौर पर टीम को नया मैच विनर मिल गया है। रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर भी लगातार विकेट ले रहे हैं। 9 विकेट लेकर वह इस टीम के लीडिंग विकेटटेकर हैं। दूसरे नंबर पर दिग्वेश राठी हैं जो 7 विकेट चटका चुके हैं। रवि बिश्नोई इस सीजन विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंत की फॉर्म इस टीम की सबसे बड़ी चिंता है।

गुजरात के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player In Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल कर रही है। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन और जोस बटलर लगातार रन बना रहे हैं। दोनों इस लीग के टॉप-5 लीडिंग रन गेटर की लिस्ट में शामि हैं। सुदर्शन 273 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं तो जोस बटलर 202 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। इन दोनों के अलावा कप्तान शुभमन गिल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैँ। ये अलग बात है कि उनके बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।

गेंदबाजी में साई किशोर और मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं। साई किशोर 10 विकेट लेकर इस सीजन दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं तो सिराज भी 10 विकेट चटका चुके हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच में एक बार फिर इन दो गेंदबाजों से इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

लखनऊ और गुजरात की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs GT Dream 11 Team)

रोल खिलाड़ियों के नाम
विकेटकीपर जोस बटलर, निकोलस पूरन
बैटर मिचेल मार्श, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर एडेन मार्करम
गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, मोहम्मद सिराज, साई किशोर
कप्तान निकोलस पूरन
उप-कप्तान शार्दुल ठाकुर

लखनऊ और गुजरात की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs GT Dream 11 Team-2)

रोल खिलाड़ियों के नाम
विकेटकीपर जोस बटलर, निकोलस पूरन
बैटर मिचेल मार्श, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर एडेन मार्करम
गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर
कप्तान मिचेल मार्श
उप-कप्तान निकोलस पूरन

लखनऊ और गुजरात की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs GT Dream 11 Team-3)

रोल खिलाड़ियों के नाम
विकेटकीपर जोस बटलर, निकोलस पूरन
बैटर मिचेल मार्श, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर एडेन मार्करम
गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, दिग्वेश राठी
कप्तान मिचेल मार्श
उप-कप्तान जोस बटलर

लखनऊ और गुजरात की टीम-

गुजरात टाइटंस: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ। प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited