LSG vs GT Pitch Report: लखनऊ और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, LSG vs GT Pitch Report In Hindi Today Match: आज (12 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में आज के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें लखनऊ में टकराएंगी। इससे पहले लखनऊ की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैचों में तीन मैच जीते हैं। जबकि गुजरात की टीम ने 5 में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। गुजरात की टीम इस समय टूर्नामेंट में शीर्ष पर है। यहां हम जानेंगे आज होने वाले लखनऊ-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं इस ग्राउंड के आंकड़े।

LSG vs GT Pitch Report IPL 2025 Today Match

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 का आज 26वां मैच खेला जाएगा
  • लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत
  • मुकाबले का आयोजन लखनऊ के मैदान पर होगा

LSG vs GT Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज दो मैचों का दिन है, आज का पहला मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans) के बीच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन लखनऊ (Lucknow) में दोपहर 3:30 बजे से होगा। मौजूदा सीजन में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने 5 मुकाबलों में 3 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है, जिसमें पिछले दो मैचों में लगातार जीत भी दर्ज की है। लखनऊ ने दो मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गंवाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबला गंवाया है। उन्हें सिर्फ पहले मैच में पंजाब किंग्स ने हराया था। उसके बाद गुजरात ने लगातार चार मैचों में मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और राजस्थान को शिकस्त दी। आज लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में होगी। जबकि गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) करते नजर आएंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस समय अंक तालिका में 6 अंक लेकर पांचवें पायदान पर है और उनका नेट रन रेट 0.078 है। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 8 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। उनका नेट रन रेट 1.413 है, जो सभी टीमों में सबसे बेहतर है। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस आईपीएल 2025 के मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों के टूर्नामेंट के इतिहास में आंकड़े कैसे रहे हैं। आईपीएल इतिहास में अब तक लखनऊ और गुजरात की टीमों की टक्कर 5 मैचों में हो चुकी है जिनमें 4 मुकाबले गुजरात की टीम ने जीते हैं, वहीं लखनऊ की टीम सिर्फ एक मैच में गुजरात को शिकस्त देने में सफल हो पाई है। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का मुकाबला लखनऊ के मैदान पर होगा। इस मैदान पर लखनऊ और गुजरात की टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीत हासिल की है।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस आज के मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs GT Pitch Report)

आईपीएल 2025 में आज लखनऊ और गुजरात की टीमों के बीच खेला जाने वाला सीजन का 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में होने वाला है। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाज ही रनों की बारिश करते रहे हैं और अब तक मौजूदा सीजन में यहां खेले गए दो मुकाबलों में भी ऐसा ही देखने को मिला। पहले मैच में लखनऊ ने पंजाब को 172 रनों का लक्ष्य दिया, जो पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो विकेट खोते हुए 22 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया था। वहीं, दूसरे मैच में इस मैदान पर लखनऊ ने मुंबई को 204 रनों का विशाल टारगेट दिया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने काफी अच्छी कोशिश की लेकिन वे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सके और 12 रन से मैच गंवाया। इन दोनों ही मुकाबलों में गेंदबाज किसी भी पारी में सभी विकेट लेने में सफल नहीं हुए। वैसे तो यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले हैं, लेकिन स्पिनर्स भी बहुत प्रभावी रहे हैं। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर (235 रन) केकेआर के नाम रहा है। वहीं सबसे छोटा स्कोर (108 रन) मेजबान एलएसजी के नाम दर्ज हुआ है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 169 रन है। अब तक इकाना स्टेडियम में खेले गए 16 आईपीएल मुकाबलों में 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 7 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत दर्ज करने में सफलता हासिल हुई है।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Last 5 IPL Matches Scorecards At Lucknow)

तारीख दोनों टीमें मैच का स्कोरकार्ड मुकाबले का नतीजा
27 अप्रैल 2024लखनऊ-राजस्थानLSG- 196/5, RR- 199/3 (19 ओवर)RR 7 विकेट से जीता
30 अप्रैल 2024लखनऊ-मुंबईMI- 144/7, LSG- 145/6 (19.2 ओवर)LSG 4 विकेट से जीता
5 मई 2024लखनऊ-कोलकाताKKR- 235/6, LSG- 137 ऑलआउट (16.1 ओवर)KKR 98 रन से जीता
1 अप्रैल 2025पंजाब-लखनऊLSG- 171/7, PBKS- 177/2 (16.2 ओवर)PBKS 8 विकेट से जीता
12 अप्रैल 2025मुंबई-लखनऊLSG- 203/8, MI- 191/5LSG 12 रन से जीता
लखनऊ-गुजरात आईपीएल मुकाबले में आज इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In LSG vs GT IPL Match Today)

आज आईपीएल 2025 में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और मेहमान गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं, ये भी आपको बता देते हैं। लखनऊ की तरफ से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 288 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर व ओपनर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh), पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और अब्दुल समद (Abdul Samad) पर लखनऊ के फैंस की नजरें रहेंगी। वहीं, गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से कप्तान गिल के साथ-साथ स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan), विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler), तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya), भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और सबसे अहम नाम साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) जिन्होंने इस बार टूर्नामेंट में जमकर रनों की बारिश की है।

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में टीमें (GT and LSG Full Squads In IPL 2025)

गुजरात टाइटंस की आईपीएल टीमः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, महिपाल लोमरोर और कुमार कुशाग्र।

लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल टीमः ऋषभ पंत (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश सिंह।

आज लखनऊ के मौसम का हाल (Lucknow Weather Today)

आईपीएल में आज दोपहर का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में आयोजित होने वाला है। लखनऊ के मौसम की बात करें तो इस समय उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो रही है और लखनऊ भी इससे अछूता नहीं है। आज भी लखनऊ में बारिश होने का अनुमान है जिसका मैच पर प्रभाव पड़ सकता है। यहां उमस भी काफी रहने वाली है। लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि खराब मौसम का साया मैच पर ना पड़े और एक रोमांचक क्रिकेट मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और गुजरात की टीमों के बीच देखने को मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited