टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी लखनऊ सुपर जायंट्स

आज आईपीएल के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आमने-सामने है। यह मुकाबला इकाना में है। आईपीएल 2024 में आज टॉस किसने जीता? जाने यहाँ

aaj ka toss kaun jita

लखनऊ और कोलकाता का मैच (साभार-IPL)

आईपीएल में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से है। यह मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना में है। कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर के हाथो में है जबकि लखनऊ का नेतृत्व केएल राहुल कर रहे हैं। दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है। पिछले मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था तो कोलकाता मुंबई के खिलाफ 24 रन से जीतकर यहां पहुंची है।

KKR vs LSG Pitch Report

LSG vs KKR Dream11 Today Match

दोनों टीम का अब तक का प्रदर्शनदोनों टीम के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ ने 10 मुकाबला खेला है जिसमें से उन्हें 6 में जीत मिली है। टीम 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं कोलकाता की टीम 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है और उसने अब तक खेले गए 10 मैच में 7 मुकाबला अपने नाम किया है।

LSG vs KKR Match Live Score

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स टॉस का समय (LSG vs KKR Toss Time)शाम को 7 बजे

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स टॉस की जगह (LSG vs KKR Toss Venue)

टॉस का आयोजन लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स आज का टॉस किसने जीता (LSG vs KKR Toss Win Today)Yet To be Announce

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर [इंपैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी]

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन-फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती [इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे]

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited