LSG vs MI Dream11 Prediction: लखनऊ और मुंबई का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs MI Dream11 Prediction, Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इडियंस से होगा। दोनों टीमें आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है, जहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। दोनों टीमों के लिए यह चौथा मुकाबला होगा।

LSG VS MI DREAM 11

लखनऊ और मुंबई की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-X)

LSG vs MI Dream11 Prediction, Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम होगी। दोनों टीमों के लिए यह चौथा मुकाबला होगा। पिछले मुकाबले की बात करें को मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता को हराकर जीत की पटरी पर लौटी है तो लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 3 मैच में दोनों टीम केवल एक मुकाबला ही जीत पाई है।

लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का कारण रही है। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन डेविड मिलर के बल्ले से अब तक कोई खास पारी देखने को नहीं मिली है। पिछले मुकाबले में एडन मार्करम अच्छी लय में नजर आए थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम गेंदबाजी में संघर्ष कर रही है। शार्दुल ठाकुर कुछ हद तक अपने सेलेक्शन को सही ठहरा पाए है, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पा रहा है। जिस गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई जाने जाते हैं वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। दिग्वेश राठी ने जरूर प्रभावित किया है। मुंबई के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से सावधान रहने की जरुरत है जो हर मुकाबले में विकेट ले रहे हैं।

मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों पर नजर

मुंबई इंडियंस की बात करें तो शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद मुंबई ने घर पर कोलकाता के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अब तक रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में रियान रिकल्टन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या की फॉर्म जरूर चिंता का कारण है। हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। मुंबई इंडियंस को अगर जीत का सिलसिला बरकरार रखना है तो हार्दिक के साथ-साथ तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को भी रन बनाना होगा।

लखनऊ और मुंबई की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs MI Dream 11)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर रियान रिकल्टन, निकोलस पूरन
बैटर रोहित शर्मा, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज दिग्वेश राठी, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर्र रहमान
कप्तान निकोलस पूरन
उप-कप्तान हार्दिक पांड्या

लखनऊ और मुंबई की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs MI Dream 11 Team-2)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर निकोलस पूरन, रियान रिकल्टन
बैटर रोहित शर्मा, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, दिग्वेश राठी
कप्तान रोहित शर्मा
उप-कप्तान शार्दुल ठाकुर

लखनऊ और मुंबई की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs MI Dream 11 Team-3)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर निकोलस पूरन, रियान रिकल्टन
बैटर तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार
कप्तान सूर्यकुमार यादव
उप-कप्तान एडेन मार्करम

दोनों टीमों का स्क्वॉड-

लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आकाश दीप, आकाश सिंह, अवेश खान, आयुष बदोनी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी, एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज़ अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अश्वनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, दीपक चाहर, विल जैक्स, बेवॉन जैकब्स, रॉबिन मिंज, मुजीब उर रहमान, नमन धीर, विग्नेश पुथुर, सत्यनारायण राजू, रयान रिकेलटन, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, रीस टॉपले, सूर्यकुमार यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited