LSG vs MI Flashback: राहुल के शतकीय पारी से जीता था लखनऊ, MI के गेंदबाजों की लगी थी क्लास

LSG vs MI Flashback: आईपीएल के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा जहां इस सीजन लखनऊ का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। दोनों ही टीम पिछला मुकाबला जीत कर पहुंची है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (साभार-IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • लखनऊ और मुंबई का मुकाबला
  • दोनों ही टीमों को चाहिए जीत
  • पिछले सीजन में भारी पड़ा था लखनऊ

आईपीएल के 63वें मैच में शानदार लय में चल रही मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है। लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी थी तो वहीं मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराया था। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई की टीम 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है तो लखनऊ 13 अंकों के साथ ठीक उसके नीचे यानी चौथे पायदान पर है। मुंबई मैच जीतकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को और भी प्रबल बनाना चाहेगी।

संबंधित खबरें

सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा जिस फॉर्म में हैं उसको देखते हुए लखनऊ के गेंबाजों को उन्हें रोकना बड़ी चुनौती होगी। दूसरी तरफ पिछले कुछ मैच से काइल मेयर्स का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में वह अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, पिछले सीजन की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आता है, जहां लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से पटखनी दी थी।

संबंधित खबरें

केएल राहुल का शतक

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल के विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। केएल राहुल ने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। राहुल ने मुंबई के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। चार गेंदबाजों ने 8 या इससे ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed