लखनऊ और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, LSG vs MI Pitch Report In Hindi Today Match: आज (4 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ में होना है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने 3 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल हुई है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम भी अपने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। आज लखनऊ की टीम घरेलू मैदान पर वापसी की कोशिश करेगी। यहां हम जानेंगे लखनऊ-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट।

LSG vs MI Pitch Report IPL 2025 Today Match

लखनऊ बनाम मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज 16वां मुकाबला
  • आज के मैच में लखनऊ और मुंबई की भिड़ंत
  • मुकाबले का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा

LSG vs MI Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये इस सीजन का 16वां मैच होगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ (Lucknow) के मैदान पर होगा। आईपीएल 2025 में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है। उन्होंने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गंवाया था, जबकि दूसरा मैच हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया था। जबकि तीसरे मैच में लखनऊ को पंजाब के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले तीन मैचों में 2 गंवाए हैं और 1 जीता है। उन्हें पहले मैच में चेन्नई ने 4 विकेट से हराया, फिर गुजरात ने 36 रन से हराया, उसके बाद तीसरे मैच में मुंबई ने वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से शिकस्त दी। आज लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाला मैच शाम 7:30 बजे से होगा और टॉस 7:00 बजे होगा। मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। जबकि मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं।

आज आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले कुछ दिलचस्प आंकड़े जान लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 6 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 मैचों में लखनऊ को जीत मिली है जबकि मुंबई इंडियंस को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है। आज का मुकाबला लखनऊ के मैदान पर होना है। इस मैदान की बात करें तो यहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच अब तक 2 मैच हो चुके हैं और उन दोनों ही मुकाबलों में मुंबई इंडियंस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी के बाद दोनों ही टीमों के बड़े बदलाव हुए हैं, कुछ शानदार नए खिलाड़ी भी आए हैं, ऐसे में इस बार मुकाबला जब लखनऊ के मैदान पर होगा तो नतीजा दिलचस्प हो सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में होने वाला है। इस ग्राउंड की पिच पर अब तक बल्लेबाजों ने ही अपना दम दिखाया है और उन्हें यहां खूब फायदा मिला है। इस मैदान पर अब तक का सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 6 विकेट पर 235 रन रहा है जो केकेआर ने आईपीएल में पिछले साल मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाफ बनाया था। वहीं, सबसे कम टीम स्कोर भी यहां मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम ही दर्ज है जब वे 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 108 रन पर सिमट गए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ी जीत पंजाब किंग्स ने दर्ज की जब उन्होंने 177 रनों का टारगेट हासिल करते हुए इसी साल आईपीएल में लखनऊ को उनके घर में मात दी। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 165 रन है। यहां पर अब तक आईपीएल के 15 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि उतनी ही बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस ग्राउंड पर 9 बार टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली, जबकि 5 बार टॉस हारने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इकाना स्टेडियम में सिर्फ 1 मैच बेनतीजा रहा है। मौजूदा सीजन में यहां सिर्फ अब तक एक ही मैच खेला गया है जिसमें पंजाब ने लखनऊ को लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से शिकस्त दी थी।

लखनऊ में पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Scorecards and Results Of Last 5 IPL Matches At Lucknow)

मैच की तारीखदोनों टीमेंमुकाबले का स्कोरकार्डनतीजा
19 अप्रैल 2024लखनऊ-चेन्नईचेन्नई- 176/6, लखनऊ- 180/2 (19 ओवर)लखनऊ 8 विकेट से जीता
27 अप्रैल 2024लखनऊ-राजस्थानलखनऊ- 196/5, राजस्थान- 199/3 (19 ओवर)राजस्थान 7 विकेट से जीता
30 अप्रैल 2024लखनऊ-मुंबईमुंबई- 144/7, लखनऊ- 145/6 (19.2 ओवर)लखनऊ 4 विकेट से जीता
5 मई 2024लखनऊ-कोलकाताकोलकाता- 235/6, लखनऊ- 137 ऑलआउट (16.1 ओवर)कोलकाता 98 रन से जीता
1 अप्रैल 2025लखनऊ-पंजाबलखनऊ- 171/7, पंजाब- 177/2 (16.2 ओवर)पंजाब 8 विकेट से जीता
आज लखनऊ-मुंबई आईपीएल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In LSG vs MI Match Today)

मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और मेहमान मुंबई इंडियंस के बीच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मैच में कई स्टार क्रिकेटरों पर सबकी निगाहें रहेंगी। लखनऊ की टीम की तरफ से कप्तान पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और फैंस चाहेंगे कि वो लय में लौट आए। उनके अलावा निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और आयुष बडोनी (Ayush Badoni) पर फैंस की नजरें रहेंगी। अगर बात करें मुंबई इंडियंस टीम की तो उनकी तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी ओपनर रेयान रिकलटन (Ryan Rickelton), टीम के नए युवा तेज गेंदबाज और पिछले मैच के हीरो अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar), स्पिनर विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) से सबको उम्मीदें रहेंगी। वहीं, इस मैच में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के भी टीम में लौटने की उम्मीद है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 टीमें (Lucknow Super Giants and Mumbai Indians IPL 2025 Squads)

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमः ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ और दिग्वेश सिंह।

मुंबई इंडियंस की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सूर्यकुमार यादव, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और विग्नेश पुथुर।

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम (Lucknow Weather Forecast Today)

लखनऊ और मुंबई के बीच आज का आईपीएल मैच लखनऊ में होने वाला है तो एक बार जान लेते हैं कि आज लखनऊ का मौसम कैसा रहने वाला है। आज लखनऊ में मौसम गर्म रहेगा, बारिश की कोई आशंका नहीं है। हवा की रफ्तार भी बहुत धीमी रहेगी और उमस भी बहुत कम रहने वाली है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited