LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ और मुंबई के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, LSG vs MI Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 67वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने जा रही है। मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और लखनऊ का भी प्लेऑफ में जाना लगभग नामुमकिन ही है। ऐसे में ये मुकाबला सिर्फ औपचारिकता जैसा ही होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में ये आखिरी मैच होगा। मैच का आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होना है। यहां हम जानेंगे लखनऊ-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और आंकड़े।

लखनऊ-मुंबई मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज सीजन का 67वां मैच
  • आमने-सामने होंगी लखनऊ और मुंबई की टीमें
  • मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा मुकाबला
IPL 2024, LSG vs MI Pitch Report Today Match: क्रिकेट फैंस को सिर्फ खेल, रोमांच और चौके-छक्कों का आनंद लेना होता है और शायद आज होने वाले आईपीएल 2024 के मैच में दर्शक मैदान पर यही करने आएंगे। दरअसल, आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच खेला जाना है। दोनों टीमों का ये आखिरी मैच है। एक तरफ है मुंबई की टीम जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और लखनऊ की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन जैसा ही है। ऐसे में जब आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा तो क्रिकेट फैंस की नजरें ज्यादातर उन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी जो कुछ ही दिनों में टी20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए अमेरिका-वेस्टइंडीज रवाना होने वाले हैं।
आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले आपको बता दें कि सीजन के पहले चरण में हुए मैच में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। अब आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में इनका आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक लखनऊ और मुंबई के बीच 5 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 4 बार लखनऊ की टीम को जीत मिली है जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को सिर्फ 1 जीत हासिल हुई है। आज के मैच के स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो, लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से उनके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और यश ठाकुर (Yash Thakur) पर निगाहें रहेंगी। वहीं, अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे धुरंधर पूरी लय में वापस आ जाएं।

लखनऊ-मुंबई मैच पिच रिपोर्ट (LSG vs MI Pitch Report Today Match)

मुंबई और लखनऊ के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2024 मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर ये मौजूदा आईपीएल सीजन का आखिरी मैच होगा। यहां की पिच एक बार बल्लेबाजों के लिए बहुत कुछ समेटे रखे हुए होगी और बल्लेबाज इस सीजन में आखिरी बार यहां रनों की बारिश करते नजर आएंगे। इस बार यहां छह आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, उसमें पहले मुकाबले को छोड़ दें तो बाकी सभी मैच हाई-स्कोरिंग मुकाबले रहे हैं। तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि तीन मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, मतलब साफ है कि इस पिच पर अंत तक रन बनने की गुंजाइश रहेगी और एक बार बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाज हावी रहेंगे और बीच के ओवरों में पीयूष चावला और रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर्स कुछ विकेट जरूर निकाल सकते हैं।
End Of Feed