LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: लखनऊ और पंजाब की टक्कर आज, कब और कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। लखनऊ की कमान ऋषभ पंत के पास है, जबकि पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरेगी। लखनऊ का यह तीसरा मुकाबला है और पंजाब किंग्स अब तक केवल एक मुकाबला खेली है।

PBKS vs LSG LIVE Streaming

पंजाब और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)

LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। लखनऊ के सामने पंजाब किंग्स की टीम होगी जिसने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में धमाकेदार आगाज किया है। पहले मुकाबले में उसने गुजरात को 11 रन से हराया था, जबकि लखनऊ भी अपना आखिरी मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है। लखनऊ ने टूर्नामेंट की हॉट फेवरेट मानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।

LSG vs PBKS Pitch Report: आज लखनऊ और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच की पिच रिपोर्ट

पंजाब किंग्स के सामने लखनऊ के दो बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं। पूरन इस सीजन के ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर हैं, जबकि मिचेल मार्श चौथे पायदान पर हैं।

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की बात करें तो खुद कप्तान श्रेयस अय्यर फॉर्म में हैं। पहले मुकाबले में फिनिशर शशांक सिंह ने उनका बाखूबी साथ दिया था। टीम को ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज से उम्मीद है। गेंदबाजी में चहल अब तक रंग में नहीं दिखे हैं। फैंस को एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि हेड टू हेड में मुकाबलों में लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 3 में लखनऊ को जीत मिली है, जबकि दो मुकाबला पंजाब के नाम रहा है। अगर आप इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लें।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Match Date)

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला मंगलवार (1 अप्रैल) को खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा। (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Match Venue)

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच मुकाबला अटल विहारी वाजपेई इकान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Match Time)

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Match On Tv)

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Match Live Streaming)

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्सके बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar)और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited