LSG vs PBKS Pitch Report: लखनऊ और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, LSG vs PBKS Pitch Report In Hindi Today Match: आज (1 अप्रैल 2025) आईपीएल के 18वें सीजन में 13वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें। इस मैच का आयोजन लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान यानी लखनऊ में खेला जाएगा। इस आईपीएल 2025 मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाल जीत मिली है । जबकि पंजाब किंग्स पहला मैच जीतकर आ रही है। यहां हम जानेंगे लखनऊ बनाम पंजाब आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान से जुड़े आंकड़े।

LSG vs PBKS Pitch Report

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

LSG vs PBKS Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का एक और शानदार मैच फैंस को रोमांचित करने वाला है। इस मैच में टक्कर होगी लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings) की टीमों के बीच। इस मैच का आयोजन लखनऊ के प्रतिष्ठित इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में किया जा रहा है। इस शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभालेंगे। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास है। लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही थी और वे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गए थे हालांकि उन्होंने दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हरा दिया। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने अभी तक केवल एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस को रोमांचक तरीके से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत का रथ जारी रखना चाहेंगे। इन दोनों टीमों ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है और वे इस मैच को जीतकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी के और भी करीब आना चाहेंगे। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।

आज आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े कैसे रहे हैं। आईपीएल में एलएसजी बनाम पीबीकेएस के आमने-सामने के रिकॉर्ड के अनुसार, यह प्रतिद्वंद्विता अब तक काफी एकतरफा रही है। लखनऊ ने इस मुकाबले में बढ़त बनाए रखी है और वह अपने दबदबे को जारी रखने के लिए उत्सुक होगा।दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ चार मैच खेले हैं, और एलएसजी ने उनमें से तीन जीते हैं जबकि पीबीकेएस सिर्फ एक में शीर्ष पर आने में सफल रही है।पिछले सीजन में, उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ एक लीग गेम खेला था और एलएसजी ने इसे 21 रनों से जीता था। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में, दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक गेम जीता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs PBKS Pitch Report)

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज के आईपीएल 2025 मैच का आयोजन लखनऊ के प्रतिष्ठित इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में किया जाने वाला है। इस सीजन का ये इस मैदान पर पहला मैच होने वाला है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम अब तक आईपीएल में 14 मैचों की मेजबानी कर चुका है। यहां की पिच पर जितना जलवा बल्लेबाजों का दिखेगा, उतना ही करारा प्रहार गेंदबाज भी करेंगे। अब तक आईपीएल में लखनऊ की पिच दोनों विभाग के खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाती दिखी है। इस मैदान पर बाउंड्री बड़ी है जिससे बल्लेबाजों को ताकत से शॉट लगाना पड़ता है। पिछले सीजन इस मैदान कम स्कोरिंग वाले मैच हुए थे। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ-साथ स्पिनर्स हावी होने लगते हैं।इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। ऐसे में इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 14 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं वहीं चेज करने वाली टीम को केवल 6 मैचों में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था। इस मैदान पर टॉस जीतना मैच जीतने की गारंटी नहीं देता है। आंकड़ों के मुताबिक 13 नतीजे वाले मैचों में केवल 8 बार ही टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है वहीं 5 बार टॉस जीतने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235 है जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल बनाया था। वहीं सबसे कम स्कोर घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम है। लखनऊ ने पिछले साल केवल 108 रन बनाए थे और ऑलआउट हो गई थी।

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In LSG vs PBKS Match Today)

आज आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के अलावा तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर सभी की नजर रहेगी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) और ग्लेन मेक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर सभी की निगाहें टिकी होगी।

आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather today)

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज के आईपीएल 2025 मैच का आयोजन लखनऊ के प्रतिष्ठित इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में किया जाने वाला है। ऐसे में लखनऊ का मौसम जान लेना बेहद जरूरी है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 1 अप्रैल को लखनऊ में तेज गर्मी रहने वाली है। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को पूरे मैच का आनंद लेने का मौका मिलेगाा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें (LSG and PBKS Squads)

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्युसन, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाख और यश ठाकुर।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीटज्के, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हांगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, शारदुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited