LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2024 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

आईपीएल के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत का खाता खोल लिया। मैच के हीरो रहे डेब्यू करने वाले मयंक यादव जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।

Lucknow Super Giants

लखनऊ सुपर किंग्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • लखनऊ और पंजाब किंग्स का मैच
  • मयंक यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • शिखर धवन ने जड़ा 51वां अर्धशतक

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत का खाता खोल लिया। इकाना में खेले गए आईपीएल के 11वें मैच में उसने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 200 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन लखनऊ की खतरनाक तेज गेंदबाजी के सामने टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 178 रन ही बना पाई। पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने 3 और मोहसिन खान ने 2 विकेट चटकाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने क्विंटन डीकॉक के 54 और क्रुणाल पांड्या के 43 रन की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

लखनऊ ने जीता टॉस

इकाना में लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की ओर से इंपैक्ट प्लेयर केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 35 रन के स्कोर पर केएल राहुल के रुप में पहला झटका लगा। राहुल 9 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले रहा लखनऊ के नाम

पावरप्ले लखनऊ के नाम रहा। 6 ओवर में लखनऊ ने 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। पावरप्ले में लखनऊ ने केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल का विकेट खोया। पडिक्कल ने 6 गेंद में 9 रन बनाए।

क्विंटन डीकॉक का 21वां अर्धशतक

क्विंटन डीकॉक ने आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 38 गेंद में अपने 58 रन की पारी खेली। डीकॉक ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। यह आईपीएल करियर में उनका 21वां अर्धशतक है।

मध्यक्रम में चमके क्रुणाल और पूरन

मध्यक्रम में निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की जिसके दम पर लखनऊ ने होम ग्राउंड पर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 और क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंद में 43 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारी के दम पर लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

पंजाब की धमाकेदार शुरुआत

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में टीम का स्कोर 61 रन तक पहुंचा दिया।

गब्बर का अर्धशतक

शिखर धवन ने 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके आईपीएल करियर का 51वां अर्धशतक था। धवन 50 गेंद में 70 रन की पारी खेलकर मोहसिन खान का शिकार बने।

बेयरस्टो और धवन के बीच शतकीय साझेदारी

जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 70 गेंद में तेजी से 102 रन जोड़े और पंजाब का काम बहुत हद तक आसान कर दिया। जॉनी बेयरस्टो 29 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए।

चमके डेब्यू करने वाले मयंक यादव

लखनऊ की ओर से डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने दूसरी ही गेंद 155.8 KM/H की स्पीड से फेंकी जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद थी। उन्होंने अपनी रफ्तार से पंजाब के बल्लेबाजों को खूब डराया और 3 विकेट भी चटकाए।

मोहसिन ने एक ओवर में झटका दो विकेट

शिखर धवन के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की टीम बिखर गई। मोहनिस खान ने एक ओवर में दो विकेट लिया। धवन को आउट करने के बाद मोहसिन ने इनफॉर्म बल्लेबाज सैम कुरेन को डेब्यू पर पवेलियन भेजा और पंजाब की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited