LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2024 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

आईपीएल के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत का खाता खोल लिया। मैच के हीरो रहे डेब्यू करने वाले मयंक यादव जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।

लखनऊ सुपर किंग्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • लखनऊ और पंजाब किंग्स का मैच
  • मयंक यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • शिखर धवन ने जड़ा 51वां अर्धशतक

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत का खाता खोल लिया। इकाना में खेले गए आईपीएल के 11वें मैच में उसने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 200 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन लखनऊ की खतरनाक तेज गेंदबाजी के सामने टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 178 रन ही बना पाई। पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने 3 और मोहसिन खान ने 2 विकेट चटकाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने क्विंटन डीकॉक के 54 और क्रुणाल पांड्या के 43 रन की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

लखनऊ ने जीता टॉस

इकाना में लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की ओर से इंपैक्ट प्लेयर केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 35 रन के स्कोर पर केएल राहुल के रुप में पहला झटका लगा। राहुल 9 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले रहा लखनऊ के नाम

पावरप्ले लखनऊ के नाम रहा। 6 ओवर में लखनऊ ने 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। पावरप्ले में लखनऊ ने केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल का विकेट खोया। पडिक्कल ने 6 गेंद में 9 रन बनाए।

End Of Feed