LSG vs SRH Flashback: हैदराबाद के पास बदला लेना का मौका, पिछली बार चला था राहुल और आवेश का जादू

LSG vs SRH Flashback: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जब हैदराबाद की टीम इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर उतरेगी तो उसके पास पिछले सीजन की हार का बदला लेने का मौका होगा। पिछली बार हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के हाथों में थी, जबकि इस बार टीम नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी।

lsg vs srh flashback

लखनऊ सुपर जायंट्स और उमरान मलिक

आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ उतरेगी। हैदराबाद को पहले मुकाबले में राजस्थान के हाथों 72 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि लखनऊ की टीम ने अपना मुकाबला दिल्ली के खिलाफ 50 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में सीएसके के खिलाफ उसे हार मिली थी।

शुक्रवार को जब दोनों टीम इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी तो जहां हैदराबाद की नजर पहली जीत पर होगी वहीं लखनऊ पिछली हार को भुलाकर एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

पिछले सीजन की बात करें तो जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की टीम को मात दी थी। लेकिन अब बहुत कुछ बदल चुका है। हैदराबाद नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी जो पिछली बार केन विलियसन के नेतृत्व में उतरी थी।

लखनऊ को मिली थी रोमांचक जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने केएल राहुल के 50 गेंद पर 68 और दीपक हुड्डा के 33 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे। जवाब में केन विलियमसन के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी थी। राहुल त्रिपाठी ने 44 और निकोलस पूरन ने 34 रन की पारी खेली थी। लेकिन आईपीएल 2023 में न तो अब तक केएल राहुल का बल्ला चला है और न ही दीपक हुड्डा कुछ कर पा रहे हैं।

गेंदबाजी में चमके थे आवेश खान

गेंदबाजी में लखनऊ जायंट्स की तरफ से आवेश खान और जेसन होल्डर ने खतरनाक गेंदबाजी की थी। आवेश खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे जबकि जेसन होल्डर ने 3 और क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट चटकाए थे। इस सीजन आवेश खान भी महंगे साबित हो रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited