IND vs NZ: इकाना के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज, आईपीएल के लिए किया जाएगा बड़ा बदलाव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला गया था। स्पिन फ्रैंडली इस मैच में कुल 200 रन बने थे और 12 विकेट गिरे थे। इस पिच को लेकर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या और पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी आलोचना की थी।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ

T20I क्रिकेट बल्लेबाजों का गेम माना जाता है। क्रिकेट के इस छोट फॉर्मेट में चौके और छक्कों का रोमांच ही है कि लोग स्टेडियम में खींचे चले आते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था, लेकिन फैंस को इस मैच में निराशा हुई। फटाफट क्रिकेट में फैंस को पूरे मैच के दौरान एक भी छक्का नसीब नहीं हुआ। लो-स्कोर वाले इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम केवल 99 रन ही बना पाई, जिसे हासिल करने में टीम इंडिया को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सूर्या और हार्दिक की साझेदारी के दम पर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में सफल रही।

संबंधित खबरें

मैच के बाद पिच की हुई थी आलोचनामैच के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इकाना के इस पिच की आलोचना की थी और कहा था कि यह पिच टी20 क्रिकेट के लिए सही नहीं थी। अब रिपोर्ट्स की मानें तो पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी है और उन्हें हटा दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इकाना में खेले गए इस मैच में कुल 200 रन बने थे और 12 विकेट गिरे थे।

संबंधित खबरें

स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर ऐसी टर्न मिली थी जो समान्य तौर पर टी20 क्रिकेट में नहीं देखी जाती है। यही कारण है कि टीम इंडिया इस मैच में जहां 3 प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी तो न्यूजीलैंड ने केवल 3 ओवर अपने तेज गेंदबाजों से डलवाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed