IPL 2024: आईपीएल से पहले लखनऊ का ये खिलाड़ी पहुंचा महाकाल की शरण में, देखें Video

IPL 2024, Lucknow Super Giants, KL Rahul: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट में उतरने से पहले खिलाड़ी भगवान के सामने अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी भगवान की शरण में पहुंचे हैं।

महाकाल मंदिर में पूजा करते हुए केएल राहुल। फोटो - ANI Screengrab)

IPL 2024, Lucknow Super Giants, KL Rahul: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने में अब बस गिनती के दिन रह गए हैं। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन और एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड यानी चेपॉक स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के आगाज से पहले अलग-अलग टीम के खिलाड़ी भगवान के सामने हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बुधवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने भगवान के सामने माथा भी टेका।

एनसीए से मिली थी हर झंडी

चोटिल होने के कारण टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मैदान से दूर चल रहे थे। लेकिन पिछले दिनों लखनऊ के फैंस के लिए गुड न्यूज आई। केएल राहुल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन उन्हें शुरू में ही ज्यादा कार्यभार नहीं लेने की सलाह दी गई है। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान फिर से चोटिल हो गए थे। उनके तीसरे मैच के लिए टीम से जुड़ने की संभावना थी। लेकिन मांसपेशियों में अकड़न के कारण वह बाकी मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘एनसीए ने राहुल को खेलने की मंजूरी दे दी है तथा वह गुरुवार (20 मार्च) को लखनऊ में टीम से जुड़ जाएंगे। लखनऊ की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी। उन्हें शुरू में विकेटकीपिंग नहीं करने की सलाह दी गई है तथा वह शुरुआती मैचों में विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।’

उमेश यादव ने भी लगाई अर्जी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज उमेश यादव ने भी अपनी पत्नी तान्या के साथ उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। वे 16 मार्च को महाकाल पहुंचे थे। इस दौरान उमेश ने अपनी पत्नी के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया। बता दें कि उमेश यादव पिछले एक साल से कई बार महाकाल मंदिर पहुंचे हैं। इससे पहले वे पिछले साल मार्च और जुलाई में महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

End Of Feed