लखनऊ का मेंटर बनने के बाद जहीर ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर बनते ही टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ गेंदबाज जहीर खान आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल के समर्थन में उतर गए हैं।

जहीर खान(साभार Zaheer Khan)

मुख्य बातें
  • जहीर खान ने किया इम्पैक्ट प्लेयर रूल का समर्थन
  • सभी टीमें नहीं है इस नियम को बनाए रखने पर सहमत
  • आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कर रहा है इसपर विचार

कोलकाता: लखनऊ सुपर जायंट्स के नवनियुक्त मेंटर जहीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इंपैक्ट प्लेयर के नियम को बरकरार रखने की सिफारिश की क्योंकि उनका मानना है कि इससे भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार होगा। जहीर ने बुधवार को लखनऊ की टीम में मेंटर की भूमिका संभाली। यह पद 2023 के अंत में भारत के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर के जाने से खाली पड़ा था।

बरकरार रखा जाना चाहिए इम्पैक्ट प्लेयर रूल

जहीर ने यहां पत्रकारों से कहा,'इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी चर्चा हुई है। मेरा मानना है कि इस नियम को बरकरार रखा जाना चाहिए।'आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया था जिसको लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। विराट कोहली ने पिछले सत्र में कहा था कि इससे खेल का संतुलन बिगड़ा है जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि वह इस नियम के बड़े प्रशंसक नहीं हैं।

एकमत नहीं हैं इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर टीमें

जुलाई में आईपीएल के टीम मालिक और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान इंपैक्ट प्लेयर को लेकर टीम एकमत नहीं थी। लेकिन जहीर का मानना है कि इससे भारत के युवा खिलाड़ियों को काफी मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा,'इससे निश्चित तौर पर भारत के युवा खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। आपको मेगा नीलामी में इसका असर देखने को मिलेगा जब फ्रेंचाइजी टीमों की निगाहें इस तरह के खिलाड़ियों पर होगी।'

End Of Feed