Lucknow Super Giants की टीम ने शुरू की आईपीएल की तैयारी, गंभीर के साथ नजर आए युवा आयुष बदौनी

Lucknow Super Giants ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मेंटॉर गौतम गंभीर के साथ दीपक हुड्डा भी मौजूद थे। लखनऊ की टीम अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 1 अप्रैल को खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स

अपना दूसरा सीजन खेलने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 16 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ सुपर जाएंटेस के ट्वीटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और युवा बल्लेबाज आयुष बदौनी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, भारतीय क्रिकेट का वर्तमान, भूत और भविष्यकाल एक फ्रेम में मौजूद है।

संबंधित खबरें

दरअसल इस तस्वीर में मौजूद गौतम गंभीर क्रिकेट छोड़ चुके हैं। दीपक हुड्डा वनडे टीम का हिस्सा हैं, जबकि आयुष बदौनी ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। आने वाले दिनों में वह टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। बदौनी ने पिछले सीजन में 13 मैच की 11 इनिंग में 128.85 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे। उन्होंने दबाल की स्थिति में जिस तरह से पारी खेली थी, उससे सब उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित हुए थे। इस सीजन में उनकी बल्लेबाजी पर खास नजर होगी।

संबंधित खबरें

केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी टीम

संबंधित खबरें
End Of Feed