IPL 2024: 10 करोड़ के गेंदबाज के बदले लखनऊ ने इस ओपनर के लिए खोले दरवाजे

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पिछले साल 10 करोड़ में खरीदे गए गेंदबाज के बदले उन्होंने बल्लेबाज को ट्रेड किया है।

Avesh Khan

आवेश खान (साभार-IPL)

आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बुधवार को ट्रेड के माध्यम से अपने तेज गेंदबाज आवेश खान के बदले राजस्थान रॉयल्स से ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को टीम में लाया। ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते फ्रैंचाइजी और खिलाड़ी इस ट्रेड के लिए तैयार हो गए थे। अक्टूबर 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ की बड़ी कीमत पर इस तेज गेंदबाज को खरीदा था।

निराशाजन रहा था आवेश का सीजन

2023 सीज़न अवेश के लिए निराशाजनक था, भले ही एलएसजी ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया हो। वह खेले गए नौ मैचों में सिर्फ आठ विकेट ले सके और उनकी इकॉनमी 9.76 की रही। राजस्थान ने देवदत्त पाडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। दोनों खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने 2023 में रिटेन किया था। पाडिक्कल के लिए भी साल 2023 का सीजन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 11 मैच में 26.1 की औसत से 261 रन बनाए थे। आईपीएल में लखनऊ पाडिक्कल की तीसरी टीम होगी। आवेश के लिए भी राजस्थान तीसरी टीम होगी। उन्होंने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था।

लखनऊ की पिच पर कारगार नहीं आवेश

लखनऊ की स्लो पिच पर आवेश खान का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था यही कारण है कि उन्हें लखनऊ ने जाने दिया। अब राजस्थान की टीम में वह प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा और केएस आसिफ से जुड़ेंगे। फ्रैंचाइजी के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है। आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में 19 दिसंबर को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited