किस्मत हो तो ऐसी, रन आउट होकर भी खेलता रहा बल्लेबाज, देखें वीडियो

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक मैच के दौरान कुछ ऐसा घटा जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। कोई बल्लेबाज कितना लकी हो सकता है इसकी झलक आप इस वीडियो में देख सकते हैं। दरअसल रन आउट हो चुके बल्लेबाज केवल इसलिए खेलता रह गया क्योंकि विरोधी टीम ने कोई अपील नहीं की।

एस सुजॉय (साभार-फैनकोड)

मुख्य बातें
  • तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अनोखी घटना
  • रन आउट के बावजूद खेलता रह गया बल्लेबाज
  • आखिर क्यों नहीं आउट हुआ ये बल्लेबाज

Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रोज कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे यह लीग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लाइका कोवई किंग्स और सलेम स्पार्ट्न्स के एक मैच में ऐसा ही कुछ हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बल्लेबाज रन आउट है, लेकिन इसलिए बच जाता है, क्योंकि विरोधी टीम की तरफ से कोई अपील नहीं की जाती है।

एस सुजॉय थे बल्लेबाज

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 19वें मैच के दौरान जब लाइका कोवई किंग्स के ओपनिंह बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तो तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कवर प्वाइंट पर एक शॉट खेला और सिंगल के लिए दौड़ पड़े।

लेकिन विरोधी टीम के फील्डर चौकस थे और उन्होंने फौरन नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारा। सुजॉय ने बिना क्रीज तक पहुंचे खुद को बचाने के प्रयास में जंप किया जब तक की वह दोबारा जमीन पर लैंड करते तब तक गेंद स्टंप बिखेर चुकी थी। वह आउट थे, लेकिन विरोधी टीम के किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की और वह बच गए। उन्होंने अपने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 32 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली।

End Of Feed