Irani Cup: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला, मध्यप्रदेश को अंतिम दिन जीत के लिए चाहिए 356 रन
Madhya Pradesh vs Rest of India: ग्वालियर में खेले जा रहे ईरानी कप के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी 246 रन पर ऑलआउट हो गई। मध्यप्रदेश की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 51 रन पर टीम के दो खिलाड़ी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। मध्यप्रदेश को अंतिम दिन जीत के लिए आक्रामक पारी खेलकर दम दिखाना होगा।
मैच के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी। (फोटो - बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर से)
रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी 246 पर ढेर
मैच के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने 85/1 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेलकर रेस्ट ऑफ इंडिया की लड़खड़ाई टीम को संभाला और 250 के करीब पहुंचाया। टीम के लिए अतीत सेठ ने 57 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाए।
103 गेंद में पूरा किया शतक
21 साल के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला चौथे दिन जमकर चला। यशस्वी ने 103 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यशस्वी ने 91.71 की स्ट्राइक रेट से 157 गेंद पर 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 144 रन बनाए। मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 82.23 की स्ट्राइक रेट से 259 गेंद पर 213 रन बनाए थे।
हिमांशु ने खेली आक्रामक बल्लेबाजी
मध्यप्रदेश के कप्तान हिमांशु मंत्री ने चौथे दिन आक्रामक पारी खेलकर टीम को 80 रन के पार पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने से पहले मध्यप्रदेश ने दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम ने 29 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। अरहम एक्विल खाता नहीं खोल पाए। इसी तरह शुभम शर्मा भी टीम के लिए एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, हिमांशु मंत्री ने अर्धशतक पारी खेलकर टीम को संभाला। हिमांशु ने 78 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए, जबकि हर्ष गवली 42 गेंद पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
छह में से पांच गेंदबाजों को मिली सफलता
रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में मध्यप्रदेश के छह खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए। इसमें से पांच खिलाड़ियों को सफलता मिली। आईपीएल स्टार आवेश खान ने 12 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए। इसी तरह अंकित कुशवाह, सारांश जैन और शुभम शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, कुमार कार्तिकेय को सिर्फ एक सफलता मिली। अनुभव अग्रवाल ने 4 ओवर में 17 रन दिए, लेकिन विकेट लेने में असफल रहे। वहीं, रेस्ट ऑफ इंडिया के मुकेश कुमार और सौरव कुमार को एक-एक विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited