Irani Cup: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला, मध्यप्रदेश को अंतिम दिन जीत के लिए चाहिए 356 रन

Madhya Pradesh vs Rest of India: ग्वालियर में खेले जा रहे ईरानी कप के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी 246 रन पर ऑलआउट हो गई। मध्यप्रदेश की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 51 रन पर टीम के दो खिलाड़ी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। मध्यप्रदेश को अंतिम दिन जीत के लिए आक्रामक पारी खेलकर दम दिखाना होगा।

मैच के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी। (फोटो - बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर से)

Madhya Pradesh vs Rest of India: ईरानी कप का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक पारी खेलकर टीम के स्कोर को 250 के करीब पहुंचाया। इसके साथ ही रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश के खिलाफ बढ़त को बरकरार रखा। मध्यप्रदेश को मैच के अंतिम दिन संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 356 रन की जरूरत है और उनके पास हाथ में 8 विकेट है।

रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी 246 पर ढेर

End Of Feed