Women'S T20 World Cup फाइनल जीतकर मेग लैनिंग के पास रिकी पोंटिंग के इस बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगी तो उनके पास बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। फिलहाल वह 4 ट्रॉफी के साथ रिकी पोंटिंग के साथ खड़े हैं। धोनी 3 ट्रॉफी के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

मेग लैनिंग

मेग लैनिंग के नेतृत्व में 26 फरवरी को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पास अपने टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को डिफेंड करने का सुनहरा मौका है। इस टूर्नामेंट में टीम जिस तरह से खेली है उसके लिए यह ट्रॉफी जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं है। सबसे अधिक 5 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया यदि फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दे तो बतौर कप्तान मेग लैनिंग सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन जाएंगी, फिलहाल वह रिकी पोंटिंग की बराबरी पर खड़ी हैं।

संबंधित खबरें

आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले सफल कप्तान

संबंधित खबरें

4 - रिकी पोंटिंग

4 - मेग लैनिंग

3 - एमएस धोनी

2 - डैरेन सैमी

2 - क्लाइव लॉयड

2 - जोडी फील्ड्स

2 - बेलिंडा क्लार्क

फिलहाल इस सूची में ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा है। सबसे ज्यादा 4 बार यह खिताब बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने जीता है। दूसरे नंबर पर मेग लैनिंग हैं, जो बतौर कप्तान 4 बार यह खिताब जीत चुकी हैं और उनके पास रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed