IDCA Test National Cricket Championship: मध्य प्रदेश को हराकर, महाराष्ट्र बना IDCA नेशनल क्रिकेट का चैंपियन

IDCA Test National Cricket Championship: महाराष्ट्र ने IDCA टेस्ट नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश को हरा दिया। यह चैंपियनशिप 4 राज्यों के बीच हुआ था जिसमें केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू और कश्मीर जैसे राज्य शामिल थे।

Maharashtra Cricket Champion

महाराष्ट्र क्रिकेट (साभार-x)

तस्वीर साभार : भाषा

IDCA Test National Cricket Championship: महाराष्ट्र ने शनिवार को यहां मध्य प्रदेश को 45 रन से हराकर भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की बधिरों के लिए तीसरी राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीती। टूर्नामेंट का आयोजन आईडीसीए ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से किया था। फाइनल में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। महाराष्ट्र ने यह मैच 45 रन की बढ़त के साथ अपने नाम किया। मैच में महाराष्ट्र के लिए जीत के हीरो रहे कृष्णा गौड़ा जिन्होंने 85 गेंद पर 54 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। जबकि उपविजेता टीम को 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण जैसी श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

छह दिवसीय चैंपियनशिप का आगाज 12 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर और मध्य प्रदेश के बीच मैच के साथ हुआ था। इस टूर्नामेंट में केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर ने हिस्सा लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited