IND vs AUS: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज की भविष्यवाणी, बताया-कौन सी टीम जीतेगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर न केवल भारतीय फैंस बल्कि पूर्व क्रिकेटर भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने एक कार्यक्रम के दौरान सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी की और बताया कि मुकाबला जोरदार होगा, क्योंकि दोनों टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप हैं।

INDIA VS AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 4 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए खास है, क्योंकि एक तरफ जहां टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका दांव पर है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के सामने 19 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती है।

इससे पहले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने इस सीरीज के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में बोलते हुए कहा 'मुझे लगता है कि यह हमेशा एक जबरदस्त सीरीज साबित होगी। मैं भारतीय कंडिशन के बारे में सोच रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज कैसे इससे पार पाएंगे। उनके पास भी अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है और भारत के बल्लेबाज कैसे खेलेंगे इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। यह पूरी तरह से निर्भर करेगा कि सीरीज की शुरुआत कैसे होती है और किसे मोमेंटम मिलता है'

जयवर्धने का ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दांवजयवर्धने ने कहा कि कौन सी टीम इस सीरीज को जीतेगी यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन बतौर श्रीलंकाई मैं यह उम्मीद कर रहा हूं कि यह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाए। संभवत: ऑस्ट्रेलिया 2-1 से इस सीरीज को जीत सकती है, लेकिन यह सीरीज जोरदार होगी।'

उनके दावों में कितना दम है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा इस सीरीज में भारी है। पिछले तीन सीजन में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और उसकी नजर लगातार चौथे सीरीज जीत पर है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरे पर थोड़ी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज इंजर्ड हैं और पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited