होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मैंने Ashwin के पांव छुए, उन्होंने पूछा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कैसे बॉलिंग कर रहे होः महेश

Mahesh Pithiya, Ravichandran Ashwin, IND vs AUS Test: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का तोड़ निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया डुप्लीकेट अश्विन यानी महेश पिठिया का सहारा ले रहा है। जब महेश खुद अश्विन से मिले तो उन्होंने उनके पांव छुए और आर्शीवाद लिया। उन्होंने क्या कुछ कहा, यहां जानते हैं।

mahesh pithiya meets ravichandran ashwinmahesh pithiya meets ravichandran ashwinmahesh pithiya meets ravichandran ashwin

महेश पिठिया ने अश्विन से मुलाकात की (Instagram)

रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने के कारण चर्चा में चल रहे स्पिनर महेश पिठिया जब अपने आदर्श खिलाड़ी से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और तब भारतीय ऑफ स्पिनर ने उनसे जानकारी ली कि वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं।

महेश ने अब तक केवल चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन उनका एक्शन अश्विन से मिलता है और इसलिए आस्ट्रेलिया ने उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुना। वह अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं।

नेट्स पर अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देख रहे महेश ने मुस्कुराते हुए पीटीआई से कहा, ''मैंने पहले दिन ही स्टीव स्मिथ को नेट्स पर पांच से छह बार आउट किया।’’ अश्विन का नाम सुनते ही 21 वर्षीय महेश मुस्कराने लग जाते हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों में भी उत्सुकता पैदा की है।

End Of Feed