Team India T20I Squad: वेस्टइंडीज दौरे पर चुनी गई टी20 टीम की खास बातें

3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में पहली बार बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को जगह मिली है, जबकि रवि बिश्नोई की भी वापसी हुई है।

टीम इंडिया स्क्वॉड (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारतीय टी20 टीम का ऐलान
  • टी20 टीम की खात बातें
  • रोहित और विराट टीम में नहीं

3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम चुनी है। सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि पहली बार दो नए चेहरों को मौका मिला है। आइए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम के कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं।

टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनदेखी की गई है, जिसका मतलब है कि बीसीसीआई अब टी20 टीम के लिए युवाओं की ओर देख रही है।

यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है। दोनों युवा बल्लेबाजों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था।

End Of Feed