T20 WC 2024: अहमद शहजाद ने फिर बोला बाबर आजम पर हमला, PCB के इस निर्णय पर उठाए सवाल
Ahmed Shehzad attacks babar azam: फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में यूएसए और आयरलैंड के बीच ग्रुप ए मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान इस मेगा इवेंट से बाहर हो गया। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने एक बार फिर से बाबर आजम पर हमला बोला।
अहमद शहजाद बाबर आजम (फोटो- AP/X)
Ahmed Shehzad attacks babar azam: फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में लगातार बारिश के कारण यूनाइटेड स्टेट्स और आयरलैंड के बीच ग्रुप मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गया है। पाकिस्तान के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने एक बार फिर से बाबर आजम पर हमला बोला है। उन्होंने पीसीबी चीफ तक की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।
अनुभवी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने बाबर आज़म को राष्ट्रीय पुरुष टीम का कप्तान बनाकर सबसे खराब फैसला किया है। पिछले साल भारतीय सरजमीं पर वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी थी। लेकिन इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी की जगह उन्हें व्हाइट-बॉल कप्तान के तौर पर वापस लाया।
बाबर को कप्तान बनाने का फैसला बड़ा उल्टा
यह फैसला बहुत उल्टा पड़ा क्योंकि मेन इन ग्रीन कैरेबियन और यूनाइटेड स्टेट्स में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बनाने में विफल रहा। यूएसए और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने खुद को हर तरह की मुश्किल में पाया। हालांकि उन्होंने कनाडा को हराया, लेकिन अगले दौर में खेलने की उनकी उम्मीदें टूट गईं।
अहमद शहजाद ने किया बाबर को टार्गेट
शहजाद ने जियो न्यूज से कहा, "बाबर आज़म को पीसीबी चेयरमैन बनाना सबसे खराब फैसला था क्योंकि वह एक आजमाया हुआ कप्तान था। वहाब रियाज ने चीजों को बहुत ही गैर-पेशेवर तरीके से संभाला है।" बता दें कि इससे पहले अहमद शहजाद ने बाबर आजम को नकली किंग बताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited