'रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनना चाहिए भारतीय कप्‍तान'

Rohit Sharma's successor in white ball cricket: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्‍तराधिकारी के बारे में अपनी राय प्रकट की है। हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्‍तानी के दावेदार के रूप में उभरे हैं। जानिए पूर्व क्रिकेटर ने किसे रोहित शर्मा का उपयुक्‍त उत्‍तराधिकारी बताया।

pandya baba

हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के उत्‍तराधिकारी का नाम बताया
  • हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के बाद कप्‍तान के दावेदार बनकर उभरे हैं
  • मनिंदर सिंह ने श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा का उपयुक्‍त विकल्‍प बताया है

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम (India Cricket team) ने न्‍यूजीलैंड दौरे पर कप्‍तानी में बदलाव किया था। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वनडे सीरीज में कप्‍तानी की थी। तब नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), उप-कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों उपलब्‍ध नहीं थे। हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 प्रारूप में कप्‍तानी का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री ने हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है।

हार्दिक पांड्या ने बेशक ऋषभ पंत और केएल राहुल को कप्‍तानी की रेस में पीछे छोड़ा हो, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने एक और स्‍टार खिलाड़ी का नाम सुझाया है, जो सीमित ओवर क्रिकेट में बेहतर कप्‍तान साबित हो सकता है। बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित मीडिया से बातचीत में हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के सवाल का जवाब देते हुए मनिंदर सिंह ने श्रेयस अय्यर को सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा का उत्‍तराधिकारी करार दिया।

श्रेयस अय्यर बांग्‍लादेश सीरीज में भारतीय मिडिल ऑर्डर की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। मनिंदर सिंह ने कहा, 'मैं ये बात 3-4 साल से कह रहा हूं, आप जानते हैं कि श्रेयस अय्यर मेरे पसंदीदा हैं। जब भी मैं उन्‍हें किसी टीम में देखता हूं तो लगता है कि वो खेल को अच्‍छे से समझते हैं। उनका दिमाग तेज है और वो सबसे सकारात्‍मक लोगों में से एक हैं। आप उनकी एप्रोच देख सकते हैं, जब वो बल्‍लेबाजी करते हैं। जब वो बल्‍लेबाजी करने आते हैं तो स्‍कोरबोर्ड चलाते रहते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'श्रेयस अय्यर ऐसे शख्‍स हैं जो सोचते हैं कि अगर मैं विकेट पर ठहरा, तो शुरूआत से रन बनाऊंगा। अगर वो पहली गेंद से रन नहीं बनाते हैं तो स्‍ट्राइक रोटेट करने पर ध्‍यान देते हैं। वो सिंगल लेते हैं, गैप ढूंढने की कोशिश करते हैं और यही उनकी क्‍वालीटी है।' भारत के लिए 35 टेस्‍ट और 59 वनडे खेल चुके मनिंदर सिंह ने ध्‍यान दिया कि ऑलराउंडर पांड्या सीमित ओवर क्रिकेट में अनुभवी रोहित शर्मा से कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी लेने को तैयार हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, 'मेरे लिए, मुझे अब भी लगता है कि हार्दिक पांड्या को आप कप्‍तान बना सकते हैं। मगर मेरे दिमाग में पिछले तीन-चार साल से कप्‍तानी के दावेदार श्रेयस अय्यर हैं। मुझे वाकई उम्‍मीद है कि श्रेयस अय्यर को लगातार मौके मिलते रहे क्‍योंकि उनके पास अच्‍छा दिमाग है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited