धोनी को पाकिस्तान की यही टीम देकर देखो, बाबर की कप्तानी पर भड़के पूर्व भारतीय बल्लेबाज

Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की आलोचना रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस सूची में भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने बाबर की खराब कप्तानी की निंदा की है।

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान (साभार-AP)

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालात अच्छे नहीं हैं। 8 प्वाइंट लेकर टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल 5वें नंबर पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे न केवल इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा, बल्कि अपनी नेट-रन रेट में भी सुधार करना होगा जोकि मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए आसान बिल्कुल नहीं होगा।
संबंधित खबरें
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं। इसी सूची में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी का भी नाम जुड़ गया। उन्होंने बाबर की कप्तानी की आलोचना की है।
संबंधित खबरें

बाबर की कप्तानी पर सवाल
मनोज तिवारी ने कहा 'मुझे लगता बाबर कप्तान के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उन्हें सक्रिय रहने और एक कदम आगे सोचने की जरूरत थी, उदाहरण के लिए उन्होंने यह देखने के बावजूद कि शादाब अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, उनकी गेंदबाजी जारी रखी'
संबंधित खबरें
End Of Feed