On This Day 1925: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाज ने 99 रन पर किया था स्टंप, एक फैंस की हार्ट अटैक से हो गई थी मौत

IND vs PAK Test, Maqsood Ahmed Stumped : पाकिस्तान के बल्लेबाज मकसूद अहमद अपने टेस्ट करियर में एक भी शतक नहीं जमा पाए। भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर वे शतक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाज ने उनके सपने को पूरा नहीं होने दिया। इसका आज भी मलाल पाकिस्तानी फैंस को है।

पाकिस्तान का क्रिकेट स्टेडियम। (फोटो - आईसीसी के ट्विटर से)

IND vs PAK Test, Maqsood Ahmed Stumped : हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है कि वे क्रिकेट के मैदान पर तूफानी पारी खेलकर शतक जमाए और अपनी टीम को जीत दिलाए। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज मकसूद अहमद के शतक पर भारतीय गेंदबाज ग्रहण लगा कर बैठ गए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में आज के दिन पैदा हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज मकसूद अहमद भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शतक के करीब पहुंचे थे, लेकिन शतक पूरा होने से एक रन पहले यानी 99 रन पर सुभाष गुप्ते की गेंद पर नरेन तमहाने ने स्टंप कर उनके सपने को भी तोड़ दिया था।

संबंधित खबरें

पाक ने पहली पारी में बनाए थे 300 + रन

संबंधित खबरें

लाहौर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी। टीम ने पहली पारी में 187.5 ओवर में 328 रन का विशाल स्कोर बनाया था। भारतीय मूल के पाकिस्तानी बल्लेबाज मकसूद अहमद के अलावा वजीर मोहम्मद और इमतियाज अहमद ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि पाक टीम के कप्तान अब्दुल करदार अर्धशतक से चूक गए थे। उनको 44 रन पर आउट हो गए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed