IPL 2024: एक महीने पहले हुआ था कुछ ऐसा, मार्कस स्टोइनिस को करारा जवाब देना ही था
Marcus Stoinis Record IPL Century Is Hard Response To CA: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के घर में ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को पहली बार चेन्नई में जीत दिलाई। इस शतक के जरिए उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। आखिर ऐसा क्या हुआ था और अब आगे क्या हो सकता है, यहां पर जानिए।
मार्कस स्टोइनिस (AP)
- आईपीएल में मार्कस स्टोइनिस का ऐतिहासिक शतक
- चेन्नई के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को स्टोइनिस ने दिया है करारा जवाब
CSK vs LSG, Marcus Stoinis Century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में चेन्नई के मैदान पर खेले गए रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। चार दिनों के अंदर लखनऊ ने दूसरी बार चेन्नई की टीम को पस्त किया और चेन्नई के मैदान पर ये उनकी पहली जीत साबित हुई। इस जीत के सबसे बड़े नायक बने लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जिन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी साबित हुई। वैसे स्टोइनिस के दिमाग में भी कुछ ना कुछ चल रहा था, इसकी वजह है कुछ ऐसा जो उनके साथ एक महीने पहले हुआ था।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 211 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की ऐतिहासिक पारी को अंजाम दिया। इस पारी के दम पर लखनऊ ने एम ए चिंदबरम स्टेडियम में मेजबान सीएसके को तीन गेंदें शेष रहते मात दे दी। अब आपको बताते हैं कि आखिर एक महीने पहले ऐसा क्या हुआ था जिसकी चिंगारी स्टोइनिस के अंदर सुलग रही थी।
सात समंदर पार पहुंचाया करारा जवाब
दरअसल, अपने इस शतक के जरिए स्टोइनिस ने ना सिर्फ आईपीएल में एक बार फिर अपना जलवा दिखाया बल्कि अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाते हुए सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में बैठे क्रिकेट प्रशासकों को भी एक करारा जवाब दिया है। एक महीने पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने 23 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध सूची (Central Contract List) से बाहर कर दिया था और उस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला बड़ा नाम मार्कस स्टोइनिस का भी था।
खुद जाहिर किया दर्द
स्टोइनिस ने इस ऐतिहासिक आईपीएल पारी के बाद अपना दर्द भी जाहिर किया और बताया कि उनको काफी पहले ही पता था कि उनको राष्ट्रीय कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलने वाला है, लेकिन वो टी20 विश्व कप 2024 खेलना चाहते हैं। स्टोइनिस ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनाल्ड से मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है। मुझे कॉन्ट्रैक्ट ना मिलना, इसके बारे में काफी पहले से जानता था। ये अच्छा भी है कि युवाओं को मौका मिले। मुझे खुशी है कि वो मेरी जगह लेंगे। लेकिन जहां तक खेलने की बात है, तो मैं भी खेलना चाहता हूं (टी20 विश्व कप 2024) और अपना योगदान देना चाहता हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited