Marcus Stoinis Century: मार्कस स्टॉयनिस ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक, चेज करते हुए खेली ऐतिहासिक पारी

Marcus Stoinis Century: लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 56 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। स्टॉयनिस का यह आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर भी है।

मार्कस स्टॉयनिस (साभार-IPL)

Marcus Stoinis Century: लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने आईपीएल करियर का अपना पहला शतक जड़ दिया। चेन्नई के खिलाफ मैच में जब लखनऊ के सामने जीत के लिए 211 रन का विशाल लक्ष्य था तब इस बल्लेबाज ने जिम्मेदारी ली और शतकीय पारी खेल दी। स्टॉयनिस ने 56 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए। आईपीएल में यह उनका सर्वाधिक स्कोर भी है।

स्टॉयनिस ने खेली ऐतिहासिक पारी मार्कस स्टॉयनिस ने 63 गेंद में नाबाद 124 रन की पारी खेली और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। यह आईपीएल इतिहास में चेज करते हुए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। स्टॉयनिस ने अपनी पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए।

चेज करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

मार्कस स्टॉयनिस ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पॉल वैलथेटि का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वह सफल रन चेज में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पॉव वैलथेटि ने चेन्नई के खिलाफ 2011 में नाबाद 120 रन की पारी खेली थी।

रनों का पीछा करते हुए बड़ी पारी (Highest individual scores in IPL run-chases)

124* - मार्कस स्टोइनिस (एलएसजी) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2024

End Of Feed