Marlon Samuels Banned: वर्ल्ड चैंपियन पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन, जानें क्या है पूरा मामला

Marlon Samuels Banned: क्रिकेट वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद आईसीसी ने करप्शन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। काउंसिल ने वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धाकड़ क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स को 6 साल के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया है।

मार्लोन सैम्युल्स (फोटो- ICC)

दुबई: वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स पर अबुधाबी टी10 लीग के दौरान मिले फायदों का खुलासा करने में विफल होने, खेल को बदनाम करने, जानकारी छुपाने और जांच अधिकारी के साथ सहयोग नहीं करने के लिए गुरूवार को छह साल का प्रतिबंध लगा दिया गया।

संबंधित खबरें

सैमुअल्स ने चार मामलों में अमीरात क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लघंन किया जिसके लिए उन्हें बोर्ड में भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी के तौर पर नामित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सितंबर 2021 में आरोपित किया गया।अगस्त में उन्हें दोषी पाया गया था और उनका प्रतिबंध 11 नवंबर से शुरू हुआ। ये आरोप 2019 में अबुधाबी टी10लीग से संबंधित हैं।

संबंधित खबरें

आईसीसी ने इसीलिए किया बैन

पूर्व ऑलराउंडर सैमुअल्स ने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।आईसीसी ने गुरूवार को कहा कि 42 वर्षीय सैमुअल्स को दोषी पाया गया क्योंकि उन्होंने मनोनीत भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को किसी भी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य फायदे की रसीद का खुलासा नहीं किया और ऐसा ऐसी परिस्थितियों में किया गया जो प्रतिभागी या क्रिकेट के खेल को बदनाम कर सकता है।इसीलिए ये एक्शन लिया गया है

संबंधित खबरें
End Of Feed