मार्नस लाबुशेन बने दो टेस्ट की सीरीज में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कंगारू, हुई स्पेशल क्लब में एंट्री

marnus labuschagne, Player of the series: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज के दौरान उन्होंने धाकड़ खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

Marnus-Labuschagne

मार्नस लाबुशेन( साभार AP)

एडिलेड: वेस्टइंडीज को दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 419 रन के बड़ा अतंर से पटखनी देकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। जीत के लिए 497 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम दूसरी पारी में मैच के चौथे ही दिन महज 77 रन बनाकर ढेर हो गई और 419 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए लाबुशेनसीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा दिखा। सीरीज में कंगारुओं की जीत के हीरो बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन रहे। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। लाबुशेन ने दो टेस्ट की चार पारियों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 167.33 के औसत से 502 रन बनाए। जिसमें एक दोहरे शतक सहित कुल तीन शतक शामिल हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में लाबुशेन ने 204 और 104* रन की पारियां खेली थीं। वहीं एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने 163 और 31 रन बनाए।

दो टेस्ट की सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाईइस शानदार प्रदर्शन के साथ ही लाबुशेन 2 टेस्ट मैच की सीरीज में पांच सौ या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं। दो टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। जयसूर्या ने साल 1997 में भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में 571 रन जड़े थे। जिसमें एक तिहरा शतक शामिल था।

सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्डदो टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सनथ जयसूर्या(571) के बाद दूसरे पायदान पर विंडीज के पूर्व दिग्गज वाली हेमंड हैं। उन्होंने साल 1933 में 563 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे। इसके बाद एंडी फ्लॉवर तीसरे पायदान पर हैं। जिन्होंने भारत के खिलाफ साल 2000 में 540 रन दो टेस्ट की सीरीज में बनाए थे।

स्पेशल क्लब में छठे पायदान पर पहुंचे लाबुशेनइस सूची में चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम(535 बनाम भारत-2014), पांचवें स्थान पर महेला जयवर्धने( 510 रन, बनाम द. अफ्रीका-2006), छठे स्थान पर मार्नस लाबुशेन( 502 रन, बनाम वेस्टइंडीज-2022), मैथ्यू हेडेन (501 रन, बनाम जिंबाब्वे-2003) हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited