मार्नस लाबुशेन ने किया विंडीज के खिलाफ डबल धमाल, कायम किए कई रिकॉर्ड

Marnus Labuschagne Double Century: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पर्थ टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। लाबुशेन 204 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

मार्नस लाबुशेन(साभार AP)

पर्थ: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके मार्नस लाबुशेन का धमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी जारी रहा। लाबुशेन गुरुवार को अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ने में सफल रहे। उन्होंने 350 गेंद में 204 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

संबंधित खबरें

पर्थ टेस्ट के पहले दिन 154 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे लाबुशेन ने दूसरे दिन स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। टीम को 400 रन के स्कोर के पार पहुंचाने के बाद लाबुशेन ने 348 गेंद में 20 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। इसके कुछ ही देर बाद वो ब्रेथवेट की गेंद पर विकेट के पीछे डिसिल्वा के हाथों लपके गए।

संबंधित खबरें

तीसरे विकेट के लिए लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ 398 गेंद पर 251 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में लाबुशेन ने 128 और स्टीव स्मिथ ने 114 रन का योगदान दिया। जब लाबुशेन आउट हुए उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 402 रन था और उनके आउट होते ही अंपायर्स ने दूसरे दिन के लंच की घोषणा कर दी। स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने टेस्ट करियर में 23 बार साथ बल्लेबाजी की है और 8 बार दोनों शतकीय साझेदारी करने में सफल रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed