WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज का सरेंडर, बोले भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुेशन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। लाबुशेन ने कहा कि टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। लाबुशेन उन बल्लेबाजों में से एक हैं जो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे।

मार्नस लाबुशेन (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  • मार्नस लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों पर दी प्रतिक्रिया
  • 7-11 जून के बीच लंदन में होगा मुकाबला
आस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने स्वीकार किया कि सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण उन्हें इस महत्वपूर्ण मैच और उसके बाद एशेज की तैयारियों में काफी मदद मिली।
संबंधित खबरें
लाबुशेन ने कहा कि भारत ने भले ही हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर स्पिनरों के दम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी लेकिन उनके तेज गेंदबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारत ने अपने तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी अंतिम एकादश में जगह बनाने के दावेदार होंगे।
संबंधित खबरें

भारत की ताकत हम जानते हैं

संबंधित खबरें
End Of Feed