मार्नस लाबुशेन ने पुराने जख्मों को किया ताजा, इस हरकत से तोड़ दिया लाखों भारतीय फैंस का दिल

Marnus Labuschagne Viral Post: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने उस बैट को रिटायर करने का फैसला किया है जिसने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के करोड़ों फैंस का दिल तोड़ कर रख दिया था।

मार्नस लाबुशेन (फोटो- PTI)

Marnus Labuschagne Viral Post: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारत के करोड़ों फैंस के दिल को एक बार फिर से तोड़ दिया है। लाबुशेन ने सोमवार को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के लिए अपना बल्ला रिटायर कर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस बड़े मैच में लाबुशेन ने 58 (110) रनों की शानदार पारी खेलकर महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया था। उन्होंने इस बैट का फोटो भी शेयर किया है जिससे लाखों फैंस के जख्म फिर उभर गए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने महत्वपूर्ण समय पर बल्लेबाजी की थी। वे जब बैटिंग करने आए थे तो भारत शीर्ष पर था और ऑस्ट्रेलिया सात ओवर के बाद 47/3 पर था।हालांकि, लाबुशेन ने अपना धैर्य बनाए रखा और ट्रैविस हेड के साथ 215 गेंदों पर 192 रनों की मैच विजयी साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मदद की। नतीजतन, ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से मैच जीत लिया और अपना छठा वनडे विश्व कप जीता।

लाबुशेन ने किया दिल तोड़ने वाला पोस्ट

स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने हाल ही में फाइनल में इस्तेमाल किए गए बल्ले की तस्वीर साझा की, जो घिसी-पिटी हालत में था और जिसकी लकड़ी उखड़ रही थी और उन्होंने इसे रिटायर करने का फैसला किया। इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लाबुशेन ने लिखा कि "लगता है कि विश्व कप फाइनल के बल्ले को रिटायर करने का समय आ गया है।"

लाबुशेन ने संघर्ष के बीच खेली शानदार पारी

फाइनल के दौरान, लैबुशेन दर्शकों के बीच ज़ोरदार आवाज़ में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे और यहां तक कि स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने क्रीज़ पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी को भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जो पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे। इसके बावजूद लाबुशेन ने हार नहीं मानी और अर्धशतक जड़कर टीम को जीत के करीब ले गए।
End Of Feed