इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अभी से मान ली हार? भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दिया ये कैसा बयान

Marnus Labuschagne on IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के अंत में खेली जाने वाली सबसे चर्चित टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) से पहले माइंड गेम और वर्ड वॉर का सिलसिला जारी है। अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक ऐसा बयान दिया है जो बेहद चौंकाने वाला है।

मार्नस लाबुशेन (AP File)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2024
  • मार्नस लाबुशेन ने दिया बहुत बड़ा बयान
  • क्या अभी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मान ली हार?
IND vs AUS: स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों के कारण उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलियाई हालात में हराना कठिन होगा। भारत ने 2014-15 में 1-2 से हारने के बाद आस्ट्रेलिया को हर द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में हराया है । भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला 2-1 से जीती थी।
लाबुशेन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘‘भारत के तेज गेंदबाज शानदार हैं जिसकी वजह से आस्ट्रेलियाई हालात में उन्हें हराना कठिन होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस श्रृंखला को लेकर काफी अपेक्षायें हैं । इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा कठिन होते हैं, चाहे वे जहां भी खेले जायें ।’’
उधर, आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय खिलाड़ियों को सुपरस्टार कहा और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर प्रतिद्वंद्विता फिर शुरू होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने पूरे करियर में कहा है कि मैं सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहता हूं । आप पूरी भारतीय टीम को देख लीजिये जिसमें सुपरस्टार भरे हैं।’’
End Of Feed