IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय स्पिनर्स से घबराया न्यूजीलैंड का दिग्गज खिलाड़ी, टीम को दे दी चेतावनी

India vs New Zealand Test Series: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है और इस दौरे पर टीम के लिए कई बड़ी चुनौतियां होने वाली है। इसका जिक्र दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने किया है और टीम को चेतावनी दी है।

nz cricket team (1)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

India vs New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का मानना है कि भारत के आगामी टेस्ट दौरे पर उनकी टीम बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्पिन गेंदबाजों से निपटने की होगी।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती चक्र (2019-21) का फाइनल खेलने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलेगी। इस श्रृंखला के मैच बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे।

गुप्टिल ने मंगलवार को यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इतर ‘पीटीआई’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि 'भारत में आपको कभी-कभी लगता है कि आप रन बना ही नहीं सकते हैं। भारत की सबसे कठिन बात यह है कि यहां गेंद की स्पिन का अंदाजा लगाना मुश्किल है। कई बार गेंद जरूरत से ज्यादा टर्न होती है तो कई बार सीधी रह जाती है।'

टर्न का अंदाजा लगाना मुश्किल- गप्टिल

मार्टिन गप्टिल ने कहा कि 'आप कभी नहीं जानते कि कौन सी गेंद टर्न लेने वाली है और कौन सी सीधी जाने वाली है। ऐसे में आपको हमेशा सोचते रहना होगा, आपको मानसिक रूप से हमेशा मजबूत और अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा।'भारतीय टीम घरेलू मैदान पर पिछले 17 श्रृंखलाओं से अजेय है। गुप्टिल ने कहा कि भारत पर जीत हासिल करने के लिए दबाव बनाना होगा।

खिलाड़ियों को गर्मी से निपटना होगा मुश्किल

गप्टिल ने आगे कहा कि 'भारत में किसी टीम के लिए अपने खेल के शीर्ष पर होना काफी मुश्किल है। लेकिन आपको जब भी ऐसा मौका मिले आपको इस तरह के मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिये।न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के लिए खास कर यहां खेलना परेशानी भरा है। यहां काफी गर्मी और उमस के साथ परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं होती है।'

अश्विन और बुमराह दोनों खतरनाकगुप्टिल से जब पूछा गया कि न्यूजीलैंड के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से ज्यादा खतरनाक कौन होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों, मेरा मतलब है कि आप इस तथ्य को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते कि रविंद्र जडेजा ने भी 86 रन बनाये। उनकी और अश्विन की साझेदारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited